Ravindra Jadeja Hits back At Kapil Dev: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कपिल देव (Kapil Dev) के आधुनिक क्रिकेटर्स को घमंडी बताने पर जवाब दिया है. उनका कहना है कि सभी खिलाड़ी देश के लिए खेलते हैं और अच्छा करना चाहते हैं. जब भी टीम हारती है तब ही ऐसी बातें उठती है. रवींद्र जडेजा ने यह प्रतिक्रिया भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले से पहले पत्रकारों से बातचीत में दी. भारत को 1983 का वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने वर्तमान खिलाड़ियों को उनके रवैये के लिए निशाने पर लिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा पैसे आते हैं, तो उसके साथ अहंकार भी आता है. इन क्रिकेटर्स को लगता है कि उन्हें सबकुछ आता है. यही बड़ा अंतर भी है.'
जडेजा से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे तो पता नहीं कि ऐसा कब बोला. अभी आप बता रहे हो तो पता चल रहे हैं. मैं इतना सोशल मीडिया में सर्च नहीं करता हूं. लेकिन सबका अपना-अपना ओपिनियन है कि पूर्व खिलाड़ियों को क्या लग रहा है. ऐसा कुछ नहीं है. सभी खिलाड़ी अपने क्रिकेट को एन्जॉय कर रहे हैं. सभी मेहनत कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि खिलाड़ियों ने कुछ भी ग्रांटेड ले रखी है कि हम तो टीम में फिक्स हैं. ऐसा कुछ नहीं है. सभी अपनी मेहनत कर रहे हैं. जब-जब मौका मिल रहा है तब अपना 100 फीसदी दे रहे हैं और टीम इंडिया को जिताने की कोशिश कर रहे हैं.'
जडेज बोले- जब हारते हैं तब ही उठते हैं सवाल
जडेजा ने बताया कि जब टीम इंडिया को शिकस्त मिलती है तब ही खिलाड़ियों को लेकर सवाल उठते हैं लेकिन सभी खिलाड़ी देश को ध्यान में रखते हुए खेलते हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से यह तब ही होता है जब भारतीय टीम एक-आधा मैच हारती है तब ये सवाल उठते हैं. मेरे ख्याल से ऐसा कुछ नहीं है. कोई घमंडी नहीं हुआ है. कोई कुछ नहीं हुआ है. सब टीम के लिए, भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. सब का अपना नेचर है कि कौन किस से कैसा बात करता है तो उस पर मैं ज्यादा बोल नहीं सकता कि मैं किसी से अलग बात करूंगा. दूसरा प्लेयर अलग बात करेगा. सब लोग कड़ी मेहनत कर रहे हैं. भारत का ग्रुप नौजवान और अच्छा है. सब भारत को रेप्रजेंट कर रहे हैं तो भारत को ध्यान में रखकर खेल रहे हैं.'
ये भी पढ़ें
डेढ़ महीने में इस खिलाड़ी ने फिर से लिया संन्यास, 4 मैच खेले, 180 रन बनाने और 9 विकेट लेने के बाद कहा- मेरा हो गया
भारतीय बॉलर ने दिन में चटकाए 4 विकेट, शाम में मिल गई टीम इंडिया में एंट्री, 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई वापसी