CSK vs KKR, IPL 2024: रवींद्र जडेजा का बड़ा कारनामा, कोलकाता के खिलाफ रचा इतिहास, आईपीएल में इस गजब के रिकॉर्ड को बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने

CSK vs KKR, IPL 2024: रवींद्र जडेजा का बड़ा कारनामा, कोलकाता के खिलाफ रचा इतिहास, आईपीएल में इस गजब के रिकॉर्ड को बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने
रवींद्र जडेजा फॉर्म में लौट आए हैं

Highlights:

IPL 2024: रवींद्र जडेजा कोलकाता के खिलाफ प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे

Ravindra Jadeja: जडेजा ने तीन विकेट और दो कैच लिए

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में इतिहास रच दिया. उन्‍होंने इस दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की. जडेजा ने कोलकाता के खिलाफ 3 विकेट और दो कैच लिए और इसी शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्‍होंने वो कर दिखाया, जो आज तक आईपीएल में कोई और खिलाड़ी नहीं कर पाया. चेन्‍नई के ऑलराउंडर के नाम आईपीएल में 1000 रन, 100 विकेट और 100 कैच हो गए हैं और वो ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. 

 

पहले बैटिंग करने उतरी उतरी केकेआर को जडेजा ने अपनी खौफनाक गेंदबाजी के दम पर 9 विकेट पर 137 रन पर ही रोक दिया था. उन्‍होंने सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर का शिकार किया. जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 बड़े विकेट लिए. इसके अलावा उन्‍होंने अपनी फील्डिंग में भी कमाल किया. जडेजा ने तुषार देशपांडे की गेंद पर फिल सॉल्‍ट और  मुस्‍तफिजुर रहमान की गेंद पर केकेआर के कप्‍तान श्रेयस अय्यर  का कैच लपका.

 

जडेजा का आईपीएल में प्रदर्शन

जडेजा ने कोलकाता के खिलाफ अपने पहले ओवर में रघुवंशी और सुनील नरेन को आउट किया. उन्‍होंने अपने एक ही ओवर में केकेआर की कमर तोड़ दी थी. इसके बाद उन्‍होंने 9वें ओवर में वेंकटेश अय्यर को आउट किया. जडेजा इसी के साथ फॉर्म में लौट आए हैं. इससे पहले शुरुआती चार मैचों में वो संघर्ष कर रहे थे. वो सिर्फ एक ही विकेट ले पाए थे. चेपॉक में गेंदबाजी से जडेजा का आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ेगा.  सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं, उनकी बैटिंग पर भी हर किसी की नजर है. इससे पहले पिछले चार मैचों में नॉट आउट 31 रन की पारी उनके बेस्‍ट पारी है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: रवींद्र जडेजा का निकनेम हुआ वेरीफाई, प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद की थी शिकायत, जानें CSK के स्‍टार ऑलराउंडर का नया नाम

IPL 2024: रवींद्र जडेजा ने लाइव मैच में एमएस धोनी के फैंस को छेड़ा, फिर दो कदम चलकर उलटे पैर भागना पड़ा, देखें दिलचस्‍प Video

IPL 2024: एमएस धोनी का नाम तक नहीं सुनना चाहते आंद्रे रसेल, सबसे सामने बंद किए अपने कान, देखें Video