IND vs ENG: 'उनको खिला-खिलाकर...', रवींद्र जडेजा ने खोला Bazball का राज, बताया राजकोट में कैसे अंग्रेजों को करेंगे काबू

IND vs ENG: 'उनको खिला-खिलाकर...', रवींद्र जडेजा ने खोला Bazball का राज, बताया राजकोट में कैसे अंग्रेजों को करेंगे काबू
रवींद्र जडेजा चोट से ठीक होकर भारत इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट में खेलेंगे.

Highlights:

Ravindra Jadeja Press Conference: रवींद्र जडेजा का कहना है कि इंग्लैंड को हराना मुश्किल नहीं है.

IND vs ENG के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जाना है.

Ravindra Jadeja Press Conference: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर्स को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में जूझना पड़ा. इंग्लिश बल्लेबाजों के बैजबॉल अंदाज में खेलने के चलते भारतीय स्पिनर्स पहले की तरह छाप नहीं छोड़ पाए. रवींद्र जडेजा भी इस बात को जानते हैं. उन्होंने राजकोट में तीसरे टेस्ट से पहले कहा कि टीम इंडिया को इंग्लिश बल्लेबाजों के आक्रामक रवैये से पटरी बिठानी होगी. उन्होंने साफ कहा कि इंग्लैंड को हराना मुश्किल नहीं है बस भारत को अपनी छोटी-छोटी गलतियों पर काबू पाना होगा. रवींद्र जडेजा का कहना है कि बैजबॉल को काउंटर करने के लिए भारतीय गेंदबाजों को प्लान बी तैयार करना होगा. भारत इंग्लैंड में तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से खेला जाना है.

 

जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, ‘मैं इंग्लैंड को (सबसे कड़ी) टीमों में से एक नहीं कहूंगा. बाकी टीमों के लिए भारत आना और यहां आकर जीतना आसान नहीं है. वह आक्रामक होकर खेलते हैं. हमें बस इससे सामंजस्य बैठाना होगा और उसके अनुसार योजना बनानी होगी. अगर पहले टेस्ट की दूसरी पारी में छोटी-छोटी गलतियां नहीं होती तो हम नहीं हारते. टेस्ट क्रिकेट में जितना संभव हो उतना सरल गेंदबाजी करना बेहतर है क्योंकि उनके बल्लेबाज प्रत्येक मौके पर शॉट खेलने का प्रयास करेंगे.’

 

जडेजा बोले- इंग्लिश बैटिंग के लिए चाहिए होगा प्लान बी

 

भारतीय स्पिनर ने कहा कि इंग्लिश बल्लेबाज जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं उसके हिसाब से प्लान बी तैयार करना होगा. उन्होंने कहा, 'उन लोगों का एक स्टाइल है जिसमें एग्रेसिव खेलना ही है. इससे क्या होता है कि जो शॉट वे ट्राई कर रहे हैं वह कभी कनेक्ट होता है कभी नहीं होता. यह उनका स्टाइल है. वे ऐसे ही खेलेंगे. हमें यह देखना है कि अगर वे ऐसे ही खेलेंगे तो हमारा प्लान बी क्या होना चाहिए. हम उसी हिसाब से फील्ड प्लेसमेंट रखते हुए बॉलिंग कर सकते हैं. बॉलिंग यूनिट में हम यही सोच रहे हैं कि जो चीज वे सोच रहे हैं हमें उससे अलग करना है. वो जो शॉट खेल रहे हैं वही खिला-खिलाकर रन नहीं बनाने देने हैं. यही हमारा प्लान है.'

 

जडेजा ने बॉलिंग को सिंपल रखने पर दिया जोर

 

जडेजा ने कहा कि भारत के लिए यह जरूरी है कि वे अपनी योजनाओं पर कायम रहें और इंग्लैंड की आक्रामक रणनीति के खिलाफ अलग तरह से खेलने का प्रयास नहीं करें. उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में जितना संभव हो उतना सरल गेंदबाजी करना बेहतर है क्योंकि उनके बल्लेबाज प्रत्येक मौके पर शॉट खेलने का प्रयास करेंगे. अगर हम इसके अनुसार बदलाव करेंगे तो संभव है कि हम और अधिक रन लुटा दें और विकेट भी नहीं मिले. हम इसे सरल रखेंगे और वह जो करना चाहते हैं उन्हें वह करने देंगे. हमारी अपनी रणनीति है और अगर हम इस पर कायम रहते हैं तो सफल होने की संभावना अधिक है.’
 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: राजकोट टेस्ट से एक दिन पहले टीम इंडिया की प्रैक्टिस में दिखा अजब नजारा, हेड कोच और चीफ सेलेक्टर के बीच...
IND vs ENG: कोहली को लेकर बेन स्टोक्स ने ये क्या कह डाला, फैंस को लग सकती मिर्ची, बोले- विराट का सीरीज में...
IND vs ENG: राजकोट टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, स्टोक्स ने चली बड़ी चाल, इस घातक गेंदबाज को दिया मौका