आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के धाकड़ गेंदबाज वेन पार्नेल ने अमेरिका में कहर बरपा डाला. मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सस सुपर किंग्स के बल्लेबाज पार्नेल की गेंदों का जवाब नहीं दे सके और 127 रनों पर ही उनकी टीम ढेर हो गई. पार्नेल ने चार ओवर के स्पेल में 20 रन देकर 5 विकेट चटकाए. जबकि 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डी कॉक ने 53 रनों की दमदार पारी से सिएटल ओर्कास को 8 विकेट से आसान जीत दिला डाली.
वेन पार्नेल ने बरपाया कहर
मॉरिसविले के चर्च स्ट्रीट पार्क पर सिएटल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसे साउथ अफ्रीका से आने वाले वेन पार्नेल ने सही भी साबित कर दिखाया. पार्नेल ने सुपर किंग्स के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया और 48 रन के स्कोर तक उनकी टीम के 6 बल्लेबाज आउट हो चुके थे. इसके बाद नंबर सात पर बल्लेबाजी करने वाले ड्वेन ब्रावो ने 39 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 39 रन बनाए. जिससे सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में 127 रन ही बना सकी. पार्नेल ने चार ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट हॉल लिया. जबकि दो विकेट एंड्रू टाई ने भी चटकाए.
ये भी पढ़ें :-