IPL 2024, RCB : आईपीएल 2024 सीजन में फाफ डुप्लेसी की कप्तानी और विराट कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाज से आरसीबी ने वो कर दिखाया, जो अभी तक कोई भी टीम नहीं कर सकी है. आरसीबी के लिए सीजन की शुरुआत काफी खराब रही और दूसरा मैच जीतने के बाद उसे लगातार छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद किसी ने नहीं सोचा था कि आरसीबी की टीम लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बना लेगी. अब प्लेऑफ में जाने के बाद उसके कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टीम के मालिकों को लेकर एक बड़ा खुलासा कर डाला.
फाफ डुप्लेसी ने क्या कहा ?
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा,
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने आगे कहा,
मैं आरसीबी टीम के मालिकों को भी धन्यवाद कहना चाहूंगा और उन्हें क्रेडिट देना चाहूंगा कि जिस तरह से उन्होंने परिस्थितियों को संभाला. सातवें या फिर आठवें मैच के बाद मैंने उनका शांत और पॉजिटिव रहने के लिए शुक्रिया अदा भी किया था. जब टीम अच्छा कर रही होती है तो मिलनसार और पॉजिटिव रहना काफी आसान होता है. लेकिन जब टीम का खराब समय चल रहा होता है, उसी दौरान एक कप्तान, लीडर या फिर किसी समूह के लीडर का व्यवहार ही उसकी असली काबिलियत होती है कि वह उस दौरान कैसे चीजों को हैंडल करता है.
राजस्थान से होगा सामना
वहीं आरसीबी की बात करें तो लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में चेन्नई को 27 रन से हराने के साथ उनकी टीम ने आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ में चौथे स्थान पर जगह बनाई. अब 22 मई को आरसीबी का सामना संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स से एलिमिनेटर मैच में मुकाबला होगा.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली नहीं पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने RCB के इस खिलाड़ी को चुना मैच विनर, वजह भी बताई