SRH vs RCB, Fans Video : साल 2008 से शुरू होने वाले आईपीएल की ट्रॉफी भले ही अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अभी तक हासिल नहीं कर सकी है. लेकिन उसके वफादार फैंस अपनी टीम का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं. इस कड़ी में आरसीबी की टीम ने जब सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में हराकर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की तो फैंस ने जमकर जश्न मनाया. कुछ फैंस ने स्टेडियम में मुंह पर उंगली रखकर भीड़ को शांत करने का इशारा किया तो हैदराबाद मैट्रो में भी अलग नजारा देखने को मिला.
हैदराबाद मेट्रो में क्या हुआ ?
हैदराबाद के राजीव गाँधी मैदान में आरसीबी की टीम ने हैदराबाद को 35 रन से हार का स्वाद चखाया. इसके बाद हैदराबाद के घरेलू मैदान में आरसीबी के कुछ फैंस ने मिलकर मुंह पर उंगली रखी और शांत रहने का इशारा किया. उनका मतलब हैदराबाद की घरेलू भीड़ को हराकर शांत करने का था. वहीं आरसीबी के फैंस यहीं नहीं रुके और हैदराबाद मेंट्रो से ट्रेवल करने के दौरान उन्होंने मेट्रो के अंदर जमकर आरसीबी, आरसीबी... के नारें में लगाए. जो बाद हैदराबाद के लोकल फैंस को हजम नहीं हुई. हालांकि मेट्रो में कोई झगड़ा नहीं हुआ और आरसीबी के फैंस को नारें लगाने से कोई नहीं रोक सका. यही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें :-