SRH vs RCB : बेंगलुरु की जीत के बाद RCB फैंस ने जमकर काटा बवाल, मैदान से लेकर हैदराबाद मेट्रो के अंदर तक...VIDEO हुआ वायरल

SRH vs RCB : बेंगलुरु की जीत के बाद RCB फैंस ने जमकर काटा बवाल, मैदान से लेकर हैदराबाद मेट्रो के अंदर तक...VIDEO हुआ वायरल
SRH पर जीत के बाद ख़ुशी से झूमते आरसीबी के फैंस

Highlights:

SRH vs RCB, Fans Video : आरसीबी ने हैदराबाद को 35 रन से दी मात

SRH vs RCB, Fans Video : आरसीबी फैंस ने जमकर काटा बवाल

SRH vs RCB, Fans Video : साल 2008 से शुरू होने वाले आईपीएल की ट्रॉफी भले ही अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अभी तक हासिल नहीं कर सकी है. लेकिन उसके वफादार फैंस अपनी टीम का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं. इस कड़ी में आरसीबी की टीम ने जब सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में हराकर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की तो फैंस ने जमकर जश्न मनाया. कुछ फैंस ने स्टेडियम में मुंह पर उंगली रखकर भीड़ को शांत करने का इशारा किया तो हैदराबाद मैट्रो में भी अलग नजारा देखने को मिला.

 

हैदराबाद मेट्रो में क्या हुआ ?


हैदराबाद के राजीव गाँधी मैदान में आरसीबी की टीम ने हैदराबाद को 35 रन से हार का स्वाद चखाया. इसके बाद हैदराबाद के घरेलू मैदान में आरसीबी के कुछ फैंस ने मिलकर मुंह पर उंगली रखी और शांत रहने का इशारा किया. उनका मतलब हैदराबाद की घरेलू भीड़ को हराकर शांत करने का था. वहीं आरसीबी के फैंस यहीं नहीं रुके और हैदराबाद मेंट्रो से ट्रेवल करने के दौरान उन्होंने मेट्रो के अंदर जमकर आरसीबी, आरसीबी... के नारें में लगाए. जो बाद हैदराबाद के लोकल फैंस को हजम नहीं हुई. हालांकि मेट्रो में कोई झगड़ा नहीं हुआ और आरसीबी के फैंस को नारें लगाने से कोई नहीं रोक सका. यही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

 

 

इस तरह आरसीबी ने हैदराबाद को रोका 


वहीं मैच में इससे पहले आरसीबी ने बल्लेबाजी करते हुए 206 रन का विशाल स्कोर बनाया था. उसके लिए 43 गेंदों में विराट कोहली ने चार चौके और एक छक्के से 51 रन बनाए. जबकि रजत पाटीदार ने 20 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के से ही 50 रन ठोक डाले. इसके जवाब में हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सका और उनकी टीम 8 विकेट पर 20 ओवर में 171 रन ही बना सकी. जिससे आरसीबी ने नौवें मैच में दूसरी जीत दर्ज कर डाली. गेंदबाजी में आरसीबी के लिए दो-दोव इएक्त स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरन ग्रीन ने चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup में जीत के लिए राहुल द्रविड़ को नवजोत सिंह सिद्धू की बड़ी सलाह, कहा - अगर चैंपियन बनना है तो...

IPL 2024 Points Table : SRH के सामने जीत के बावजूद RCB पर नहीं पड़ा कोई फर्क, अंकतालिका में जानें किस स्थान पर है बेंगलुरु?

SRH vs RCB : विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा - जब वह आउट हुआ तो स्ट्राइक रेट…