T20 : विराट कोहली वाली RCB से बिना खेले हो गया बाहर, अब मचाया कोहराम, 105 रनों की पारी में उड़ाए 7 छक्के

T20 : विराट कोहली वाली RCB से बिना खेले हो गया बाहर, अब मचाया कोहराम, 105 रनों की पारी में उड़ाए 7 छक्के

भारत के बेंगलुरु में जारी महाराज टी20 क्रिकेट (Maharaja T20) में भारतीय घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ी अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. इस कड़ी में कभी विराट कोहली (Virat Kohli) वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का हिस्सा रहने वाले लवनीत सिसोदिया खराब किस्मत के कारण आईपीएल डेब्यू नहीं कर सके थे. लेकिन अब एक बार फिर से उन्होंने साबित कर दिया कि वह आईपीएल में अपनी जगह के हकदार हैं. लवनीत ने महाराजा टी20 लीग में हुबली टाइगर्स की तरफ से खेलते हुए 62 गेंदों में सात चौके और सात छक्के से 105 रनों की बेजोड़ शतकीय पारी खेली. हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को मैसूर वॉरियर्स के सामने 6 विकेट से हार मिली. 186 रनों के टारगेट को मैसूर ने रविकुमार समर्थ के 73 रनों की पारी से आसानी से 18.5 ओवरों में हासिल कर डाला.

 

लवनीत ने जड़ा दमदार शतक 


आईपीएल 2022 में लवनीत आरसीबी टीम का हिस्सा थे लेकिन शुरुआती दिनों में चोट के चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उनकी जगह रजत पाटीदार को शामिल किया और रजत ने आरसीबी के लिए शतक जड़कर अपना नाम बना डाला. इस तरह आरसीबी से बाहर होने वाले लवनीत ने अब फिर से खुद को आईपीएल जैसी लीग के लिए साबित किया और हुबली की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक डाला. हुबली के लिए लवनीत ने ओपनिंग करते हुए 62 गेंदों में सात चौके और सात छक्के से 105 रनों की पारी खेली. जबकि उनके अलावा कप्तान मनीष पांडेय ने 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 33 रन बनाए. जिससे हुबली की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 185 रनों का स्कोर बनाया.

 

 

समर्थ ने खेली ताबड़तोड़ पारी 


186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैसूर की टीम से सलामी बल्लेबाजी करने रविकुमार समर्थ आए. समर्थ ने बल्ले से अपनी सामर्थ्य दिखाते हुए 42 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के से 73 रन बनाए. जबकि कप्तान करुण नायर ने 25 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के से 41 रन बनाए. इससे मैसूर की टीम ने 18.5 ओवरों में चार विकेट पर 188 रन बनाए और 6 विकेट से जीत हासिल कर डाली.

 

ये भी पढ़ें :- 

India Asia Cup Squad: भारत के 15 में से 14 खिलाड़ी तय! एक पॉजीशन के लिए इन प्लेयर्स के बीच मुकाबला

World Cup 2023 Schedule पर नया बवाल, हैदराबाद ने लगातार दो मैचों की मेजबानी पर जताई आपत्ति, पाकिस्तान-श्रीलंका फंसे