IPL 2024, RCB vs RR : आईपीएल 2024 सीजन के लीग स्टेज में लगातार 6 जीत दर्ज करके पहुंची आरसीबी के ट्रॉफी जीत का सपना फिर से धरा रह गया. पिछले चार मैचों से लीग स्टेज में हारती आ रही राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को अहमदाबाद के मैदान में चार विकेट से मात दी. जिससे राजस्थान की टीम ने क्वालीफायर-2 की तरफ कदम बढ़ाया और उसका सामना फाइनल में जाने के लिए अब 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. इस तरह आरसीबी पर जीत के बाद राजस्थान के दमदार खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल ने बड़ा बयान दे डाला.
मैच में कोई ज्यादा कठिन परिस्थिति नहीं थी. मैं जब मैदान में आया तब बॉल के बराबर रन चाहिए थे. मैं तो थोड़ा जल्दी आना चाहता था, जिससे मुझे 10 से 15 गेंद खेलने को मिले. लेकिन हमारे टॉप आर्डर और उसके बाद क्वालिटी बल्लेबाज हैं. शिमरोन हेटमायर को मैं बल्लेबाजी के दौरान पॉजिटिव रहने के लिए कह रहा था. लेकिन दुर्भाग्य रहा कि वह आउट हो गया.
फाफा का कैच लेना सबसे ख़ास रहा
पॉवेल ने मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी का शानदार कैच लपका, जबकि इसके बाद भी तीन अन्य बेहतरीन कैच लपके. ऐसे में अपनी फील्डिंग को लेकर पॉवेल ने कहा,
ये भी पढ़ें :-
RCB का सपना तोड़ने के बाद राजस्थान के खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, कहा- मेरा शरीर हिल नहीं रहा था, मुझे चोट लगी थी
RCB vs RR: दिल चीरने वाली हार के बाद बुरी तरह टूटे आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी, कहा- और कोई टीम होती तो...
बड़ी खबर: राजस्थान से हारते ही आरसीबी के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का संन्यास, IPL 2024 के एलिमिनेटर में खत्म हुआ सफर