सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने जीत के बाद कहा कि काश मैं बैटर होता. कमिंस ने टी20 में गेंदबाजों के चैलेंज को लेकर बात की कैसे वर्तमान में इस खेल में एक गेंदबाज होना बेहद मुश्किल है. हैदराबाद की टीम ने बेंगलुरु को 25 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड हाई स्कोरिंग मैच हुआ. बेंगुलरु की तरफ से दिनेश कार्तिक ने 83 रन ठोके जिसकी बदौलत टीम 262 रन तक पहुंची लेकिन अंत में लक्ष्य से चूक गई. सनराइजर्स हैदराबाद ने इससे पहले आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया जो 287 रन का है. हैदराबाद ने 3 विकेट गंवा ये स्कोर बनाया. कमिंस से जब पूछा गया कि क्या अब इस खेल में गेंदबाज खोते जा रहे हैं. इसपर उन्होंने कहा कि आप मुझे कुछ और साल दें.
मैं हार मान चुका हूं: कमिंस
पैट कमिंस ने हार के बाद कहा कि, मुझे लगा कि मैं भी बैटर हूं. मुंबई के खिलाफ कुछ हफ्ते पहले मैंने सोचा था कि ऐसा दोबारा नहीं होगा. लेकिन ये एक बार फिर हुआ. इसलिए आप मुझे और थोड़े साल दें जिससे ये पता चल सकेगा कि इस फॉर्मेट में गेंदबाजों के लिए क्या बचता है. मुझे लगा कि मैं एक ओवर 7 या 8 गेंदों का फेंक रहा हूं. कमिंस ने ये भी कहा कि जिस तरह से उनकी टीम के बल्लेबाजों ने आजादी से खेला वो कमाल था. हर बल्लेबाज अपने चेहरे पर मुस्कान लेकर खेल रहा था. पिच कैसा प्रदर्शन करेगी इसको लेकर किसी में भी चिंता नहीं दिखी. ऐसे में मैंने अपनी टीम में ये एक मजबूत चीज देखी है कि चाहे जैसे भी स्थिति हो मेरी टीम उसमे शामिल हो जा रही है. मैं अब पिच पढ़ने को लेकर हार मान चुका हूं. अपनी टीम के क्रिकेट से काफी ज्यादा खुश हूं. हम 4 मुकाबले जीत चुके हैं. ऐसे में आगे भी यही उम्मीद करता हूं.
मैच की बात करें तो फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऐसे में हैदराबाद के ओपनर्स ने 7 ओवरों के भीतर ही 100 रन की साझेदारी कर दी. टीम का पहला विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में गिरा. लेकिन असली कमाल ट्रेविस हेड ने किया जिन्होंने आईपीएल में चौथा सबसे तेज शतक यानी की 39 गेंद पर शतक ठोक दिया.
हेनरी क्लासेन और एडन मार्करम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और दोनों ने अर्धशतक ठोके. लेकिन अब्दुल समद ने 10 गेंद पर 37 रन ठोक मैच पलट दिया. इस तरह टीम ने 287 रन ठोके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगुलरु की टीम 25 रन से चूक गई. दोनों टीमों में से कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं रहा जिसने एक ओवर में 10 रन से कम दिए. मुकाबले में कुल 13 गेंदबाजों का इस्तेमाल हुआ.
ये भी पढ़ें
3000 से ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा, 18 साल की उम्र में दिखाया था बड़ा करिश्मा
भारतीय टीम का बांग्लादेश T20I सीरीज के लिए ऐलान, चार खिलाड़ी बाहर, मुंबई-आरसीबी के इन सितारों को पहली बार मिला मौका