T20 WC 2024: गेंदबाजों के दबदबे के बीच बल्लेबाजों ने जड़ दिए सबसे ज्यादा छक्के, 17 साल में पहली बार बना ऐसा कीर्तिमान

T20 WC 2024: गेंदबाजों के दबदबे के बीच बल्लेबाजों ने जड़ दिए सबसे ज्यादा छक्के, 17 साल में पहली बार बना ऐसा कीर्तिमान
सूर्यकुमार यादव शॉट खेलते हुए

Story Highlights:

T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में छक्के जड़ने के मामले बना रिकॉर्ड

T20 WC 2024: बल्लेबाजों ने जड़ दिए 412 छक्के

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्लेबाजों को स्ट्रगल करना पड़ रहा है. अमेरिका की पिचों पर असमान उछाल और गेंदबाजों को मिल रही मदद ने बैटिंग मुश्किल कर दी थी. लेकिन ऐसे हालात में भी बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में छक्के जड़ने के मामले में रिकॉर्ड बना दिया है. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लग चुके हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा छक्के निकोलस पूरन ने लगाए हैं. वहीं भारतीय बल्लेबाज काफी नीचे नजर आ रहे हैं.

सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस टूर्नामेंट के एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बन गया है. पहले 46 मैचों में कुल मिलाकर 412 छक्के लग चुके हैं. वहीं इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा 405 छक्के लगे थे. मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के निकोलस पूरन ने लगाए हैं. 6 पारी में उनके बल्ले से 17 छक्के आए हैं. 14 छक्के लगाने वाले आरोन जोन्स दूसरे और क्विंटन डी कॉक 12 छक्के जड़कर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. निकोलस पूरन अब एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ा हैं. गेल ने साल 2012 में 16 छक्के जड़े थे. भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा 5 छक्के टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव ने लगाए हैं.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN T20 World Cup 2024: क्‍या बारिश के कारण धुल जाएगा भारत-बांग्‍लादेश मैच? एंटीगा में छाए बादल, जानिए वेदर अपडेट

एनरिक नॉर्किया के आगे इंग्लिश बॉलर का ऑल टाइम T20 World Cup रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त, साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज डेल स्‍टेन भी छूटे पीछे

T20 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका के हाथों सात रन की हार के बाद अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड?