Rinku Singh : रिंकू सिंह ने गेंद और बल्ले से काटा गदर, 64 रनों की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजी से टीम को दिलाई जीत की हैट्रिक
Advertisement
Advertisement
Rinku Singh : रिंकू सिंह ने खेली 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी
Rinku Singh : रिंकू सिंह ने गेंदबाजी में भी झटके दो विकेट
Rinku Singh : टीम इंडिया के धाकड़ टी20 बल्लेबाज और फिनिशर रिंकू सिंह सिर्फ बैटिंग ही नहीं अब गेंदबाजी में भी हाथ खोलते नजर आने लगे हैं. श्रीलंका दौरे पर रिंकू सिंह पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने तीन रन देकर दो विकेट झटके थे. गौतम गंभीर के मास्टर प्लान में सफल होने के बाद रिंकू सिंह ने फिर से एक बार अपनी टीम को मैच जिताया. यूपी टी20 लीग में रिंकू ने पहले 64 रनों की तूफानी पारी खेली. उसके बाद दो विकेट लेकर नितीश राणा की कप्तानी वाली नॉएडा सुपर किंग्स को 11 रन से हार का स्वाद चखाया.
रिंकू सिंह ने उड़ाए तीन छक्के
दरअसल, यूपी टी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स की कप्तानी रिंकू सिंह के पास है. रिंकू ने अपनी टीम के लिए नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के से 64 रनों की दमदार पारी खेली. इसके अलावा माधव कौशिक ने 27 गेंदों में छह चौके और एक छक्के से 40 रनों की पारी खेली. जिससे रिंकू की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में सात विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया.
रिंकू ने गेंदबाजी में झटके दो बड़े विकेट
लखनऊ के इकाना मैदान में बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद रिंकू सिंह ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया. नॉएडा के लिए जब काव्या तेवतिया 45 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी कप्तान रिंकू सिंह ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से उनको चलता किया. इतना ही नहीं नॉएडा के कप्तान नितीश राणा को भी रिंकू ने अपने जाल में फंसाया. राणा 13 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 21 रन बनाकर आउट हो गए. रिंकू ने अपनी टीम के लिए दो बड़े विकेट झटके, जिससे नॉएडा उबर नहीं सकी और वह 20 ओवरों में आठ विकेट पर 153 रन ही बना सकी. जबकि रिंकू ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए और विजय कुमार ने चार विकेट में 25 रन देकर तीन विकेट झटके. जिससे मेरठ ने 11 रन से मैच को अपने नाम किया और उनकी टीम तीन मैचों में तीन जीत से टॉप पर आ गई है.
ये भी पढ़ें :-
Advertisement