IND vs SA: रिंकू सिंह को क्‍या साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में मिलेगा डेब्‍यू का मौका! कप्‍तान केएल राहुल ने दिया बड़ा अपडेट

IND vs SA: रिंकू सिंह को क्‍या साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में मिलेगा डेब्‍यू का मौका! कप्‍तान केएल राहुल ने दिया बड़ा अपडेट
रिंकू सिंह वनडे क्रिकेट में कर सकते हैं डेब्‍यू

Story Highlights:

रिंकू सिंह वनडे में कर सकते हैं डेब्‍यू

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में मिल सकता है मौका

केएल राहुल ने की जमकर तारीफ

टी20 सीरीज के बाद वनडे क्रिकेट में भी विस्‍फोटक बल्‍लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) डेब्‍यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्‍यू कर सकते हैं. भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 17 दिसंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले कप्‍तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस पर मुहर लगा दी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में 17 दिसंबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा. 

सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में शनिवार को कप्‍तान राहुल ने रिंकू की जमकर तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें आईपीएल में देखा.  वो जितना शांत होकर खेले, वो काफी रिफ्रेशिंग हैं. टी20 फॉर्मेट में भी उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्‍हें वनडे सीरीज में भी मौका मिलेगा.

टेस्‍ट में भी मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाजी

राहुल ने आगे कहा कि उनका फोकस सीरीज पर है. वो मिडिल ऑर्डर में बल्‍लेबाजी करेंगे. वो टेस्‍ट में भी ये भूमिका निभाना पसंद करेंगे. वो नए रोल को लेकर भी खुश हैं. राहुल ने कहा कि वो जितना हो सके, उतना खेलना चाहते हैं. चोट के कारण वो काफी क्रिकेट मैच खेलने से चूक गए.

 

ये भी पढ़ें-

बड़ा खुलासा: हार्दिक पंड्या कप्‍तानी की शर्त पर ही गुजरात से मुंबई इंडियंस जाने के लिए हुए थे राजी!

बड़ी खबर: बीसीसीआई ने साल में दो बार आईपीएल कराने की बनाई योजना, T20 नहीं इस फॉर्मेट में मैच कराने की है तैयारी

केएल राहुल वर्ल्ड कप हार के सवाल पर हो गए इमोशनल, बोले- बहुत दर्द है, मैं...