Rinku Singh: 'अपनी मां का सपना जी रहा, परिवार को अच्छी जिंदगी देनी थी', रिंकू सिंह ने बताया कैसे टीम इंडिया में बनाई जगह

Rinku Singh: 'अपनी मां का सपना जी रहा, परिवार को अच्छी जिंदगी देनी थी', रिंकू सिंह ने बताया कैसे टीम इंडिया में बनाई जगह

Rinku Singh Indian Cricket Team: भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. उन्होंने इस बारे में कहा कि वह मां के सपने को जी रहे हैं और मुश्किल समय में माता-पिता को अच्छा जीवन देने की तीव्र इच्छा ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में उनको जगह दिलाई. आईपीएल में शानदार खेल के बाद रिंकू सिंह आयरलैंड दौरे के लिए पहली बार भारतीय टीम में चुने गए. उन्हें आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला क्योंकि बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो सका. इस मैच को भारत ने डकवर्थ लुईस सिस्टम से दो रन से जीता.

 

रिंकू ने जियो सिनेमा से एक इंटरव्यू में कहा, 'इस बुलावे (टीम इंडिया में मौका) के लिए काफी खून-पसीना बहाया है. खेल को लेकर जज्बे ने मुझे पैसों की तंगी से भरे समय में आगे बढ़ाया. मेरे परिवार को अच्छी जिंदगी देने की इच्छा ने मुझे चलाए रखा और यह तभी संभव था जब मैं खेल में आगे बढ़ सकूं. मुझे खुद पर भरोसा था और इसने मुझे मजबूत बनाया जिससे सफर में मदद मिली और अब एक नया मोड़ आया है.'

 

रिंकू सिंह के सेलेक्शन पर परिवार में क्या हुआ

 

आईपीएल में रिंकू कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं और इस टीम के लिए उन्होंने शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने आईपीएल 2023 में 59.25 की औसत और 149 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिंकू सिंह लगातार पांच छक्के लगाकर रातोंरात सुर्खियों में आ गए. रिंकू को वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना गया लेकिन आयरलैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही उनका सपना साकार हो गया. रिंकू से पूछा गया कि भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर उनके परिवार की क्या प्रतिक्रिया थी, उन्होंने कहा, ‘वे बहुत खुश थे. मेरी मां हमेशा मुझसे कहती रहती थी कि अगर मुझे भारतीय टीम में जगह बनानी है तो कड़ी से कड़ी मेहनत करनी होगी और अब मैंने भारतीय टीम में जगह बना ली है, इसलिए मैं उनका सपना जी रहा हूं.’

 

परिवार को गरीबी से निकालने की थी कोशिश

 

उन्होंने कहा कि वह अपने माता-पिता को गरीबी से निजात दिलाने के लिए बेताब थे. रिंकू ने कहा, ‘मैंने अपने परिवार के आर्थिक संघर्ष को देखा है और मैं क्रिकेट के जरिए उन्हें इससे बाहर निकालने में मदद करना चाहता था. उन्हें इन परेशानियों से बाहर निकालने की तीव्र इच्छा ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इसने मुझे कड़ी मेहनत करने और अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रेरित किया.मेरे सफर में परिवार ने बड़ा रोल निभाया है. जब मेरे करियर में मदद करने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे तब मां ने उधार लेकर मुझे खेलने दिया. आज मैं जहां भी हूं वह उनकी वजह से हूं.’

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023 से पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज जलते कोयलों पर चल रहा, Video वायरल, जानिए क्यों कर रहा ऐसा
Jasprit Bumrah ने वापसी करते हुए कैसे पहले ही ओवर में चटकाए 2 विकेट, रवि बिश्नोई ने खोला राज, कहा- चौका पड़ने के बाद...
India Asia Cup Squad: भारत के 15 में से 14 खिलाड़ी तय! एक पॉजीशन के लिए इन प्लेयर्स के बीच मुकाबला