जिम्बाब्वे के खिलाफ रिंकू सिंह ने ऐसा क्या कर दिया कि कोहली- धोनी के करीब पहुंच गए, खास रिकॉर्ड के बादशाह हैं हार्दिक पंड्या

जिम्बाब्वे के खिलाफ रिंकू सिंह ने ऐसा क्या कर दिया कि कोहली- धोनी के करीब पहुंच गए, खास रिकॉर्ड के बादशाह हैं हार्दिक पंड्या
रिंकू सिंह छक्का जड़ते हुए

Highlights:

IND vs ZIM: रिंकू सिंह ने एमएस धोनी-हार्दिक पंड्या की लिस्ट में मारी एंट्री

IND vs ZIM: रिंकू सिंह डेथ ओवर्स में 17 छक्के लगा चुके हैं

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कमबैक करते हुए बड़ी जीत दर्ज की. पहली पारी में 234 रन बनाने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 134 रन पर समेट दिया. इस मैच में भारत ने 100 रन से बाजी मारी. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. रिंकू सिंह तो अब डेथ ओवर्स में विरोधी बॉलर्स के लिए काल बन गए हैं. उन्होंने दूसरे टी20 में टोटल 5 छक्के लगाए थे. जिसके दम पर अब वह आखिरी 2 ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

 

दिग्गजों की लिस्ट में रिंकू सिंह

 

रिंकू सिंह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान 22 गेंदों पर 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी के दम पर अब वह हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. रिंकू सिंह ने इस पारी के 5 में से 4 छक्के आखिरी दो ओवरों में लगाए. इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए आखिरी दो ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इस लिस्ट में हार्दिक पंड्या 193 गेंदों पर सबसे ज्यादा 32 छक्के लगाकर टॉप पर हैं. वहीं विराट कोहली 158 गेंद पर 24 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. एमएस धोनी ने अपने करियर के दौरान आखिरी 2 ओवर में 258 गेंद पर 19 छक्के लगाए थे. रिंकू सिंह अब 48 गेंद पर 17 छक्कों के साथ इस लिस्ट के चौथे भारतीय बन गए हैं.

 

T20I में आखिरी 2 ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के

 

हार्दिक पंड्या - 32 (193 गेंद)
विराट कोहली - 24 (158 गेंद)
एमएस धोनी - 19 (258 गेंद) 
रिंकू सिंह - 17 (48 गेंद)

 

बता दें कि रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में अबतक 17 मैच खेले हैं. इन 17 मुकाबलों में उन्होंने 80.80 की औसत और 178.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 404 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक आए हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

मुंबई को मिलने जा रहा है नया क्रिकेट स्टेडियम, 1 लाख लोग बैठकर देख सकेंगे मैच, वानखेड़े से होगी सिर्फ इतनी दूरी

कामरान- हरभजन के बीच क्या हुई बातचीत, पूर्व क्रिकेटर ने खोला राज, कहा- मैंने गलती की माफी मांगी, बहस के बीच आया बाबर आजम का भी नाम

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के लिए इस्तेमाल किया था इस भारतीय बल्लेबाज का बैट, कहा- 'दबाव में होता हूं तो उसका बल्ला ले लेता हूं'