ऋषभ पंत आईपीएल 2023 (Rishabh Pant IPl 2023) के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पहले घरेलू मुकाबले के लिए मैदान पहुंचे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के लिए वे आए. ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में घायल होने की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हैं. लेकिन वे अपनी आईपीएल टीम का मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने मैदान में जाने से पहले इशारों में स्पोर्ट्स तक से बात की और बताया कि वे अब ठीक हैं. वे सफेद रंग की गाड़ी से मैच देखने के लिए आए. उनकी गाड़ी आने पर फैंस और मीडिया ने उन्हें घेर लिया. स्पोर्ट्स तक ने जब उनसे उनकी सेहत के बारे में पूछा तो उन्होंने थंब्स अप का इशारा करते हुए बताया कि वे ठीक हैं. साथ ही संकेत दिए कि वे बाद में और बात करेंगे.
ऋषभ पंत मैच देखने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों के बॉक्स में बैठे. वे एल्बो क्रच (ऐसी स्टिक जिसे हाथ में फंसाकर चला जा सके) के सहारे चल रहे थे. उनके दाएं घुटने पर प्लास्टर बंधा हुआ था. वे इस पैर को छोटी कुर्सी के सहारे रखकर बैठे. दिल्ली के मालिक पार्थ जिंदल इस दौरान उनके बैठने में मदद करते दिखाई दिए. पार्थ भी उनके पास में ही बैठे थे और उनसे बात करते दिखाई दिए. वे उन्हें लेने के लिए गाड़ी तक गए थे. दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन की अपेक्स काउंसिल के सदस्य श्याम शर्मा भी पंत की अगवानी के लिए गाड़ी के पास मौजूद रहे. उन्होंने स्टार क्रिकेटर को आराम से गाड़ी से ऑनर बॉक्स तक पहुंचने में मदद की.
पंत को दिल्ली ने दिया था ट्रिब्यूट
4 अप्रैल को ही तय हो गया था कि पंत दिल्ली का मैच देखने के लिए होम ग्राउंड में मौजूद रहेंगे. तब सवाल यह था कि क्या वे अपनी टीम के डग आउट में बैठेंगे. क्योंकि टीम डग आउट में जाने के लिए बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट की अनुमति चाहिए होती है. बताया जा रहा था कि दिल्ली फ्रेंचाइज ने बीसीसीआई से पंत के लिए अनुमति ले ली है. माना जा रहा है कि वे दिल्ली के सभी घरेलू मैचों के दौरान मैदान में मौजूद रहेंगे. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली ने अपने डग आउट पर पंत की जर्सी लगाकर उन्हें ट्रिब्यूट दिया था. हालांकि बीसीसीआई ने इस पर नाराजगी जताई थी और आगे से ऐसा नहीं करने को कहा था.
ये भी पढ़ें
IPL 2023: 4 दिन में आईपीएल से चौथा खिलाड़ी बाहर, अब श्रेयस अय्यर की रवानगी, WTC Final भी नहीं खेलेंगे
WPL 2024 सीजन में BCCI करने जा रही है बड़ा बदलाव, IPL की तरह अब इस नए फॉर्मेट में खेले जाएंगे सभी मुकाबले!
IPL 2023: डेविड वॉर्नर के विकेट पर लगी गेंद फिर भी नहीं हुए आउट, गेंदबाजी कर रहे शमी के उड़े होश