Rishabh Pant Update : टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साल 2022 से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. भयानक कार एक्सीडेंट के बाद तेजी से रिकवरी करने वाले ऋषभ पंत अब आगामी आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जिसका फैंस सहित उनके टीम मैनेजमेंट को भी इंतजार है. लेकिन इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट के पद पर काम करने वाले सौरव गांगुली ने उनको लेकर एक बड़ी अपडेट दे डाली है.
पंत को पास करना होगा फिटनेस टेस्ट
टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में दिल्ली कैपिटल्स के कर्ता-धर्ता सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को लेकर जानकारी देते हुए कहा,
उसने खुद को फिट घोषित करने के लिए हर एक संभव प्रयास किया है. यही कारण है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) उसे फिटनेस क्लीयारंस दे देगी. ऋषभ पंत का फिटनेस टेस्ट पांच मार्च (यानि 48 घंटे बाद) को होगा. इसके बाद ही पंत की कप्तानी के बैकअप विकल्प पर विचार करेंगे. इसलिए हम ज्यादा हाइप नहीं बना रहे हैं और बस उसके फिटनेस क्लीयारंस का इंतजार कर रहे हैं.
क्या पंत करेंगे विकेटकीपिंग ?
सौरव गांगुली ने आगे कहा,
अब हमें देखना होगा कि पंत किस तरह से चीजों को देखता है. वह एक बार फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही दिल्ली कैपिटल्स के कैंप से जुड़ सकेगा. इसलिए हम ज्यादा प्रेडिक्ट नहीं कर सकते हैं. जहां तक विकेटकीपिंग का सवाल है तो हमारे पास कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शाई हॉप और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे बेहतरीन विकल्प भी मौजूद हैं.
साल 2022 के बाद होगी पंत की वापसी
मालूम हो कि ऋषभ पंत का साल 2022 के अंत में दिसंबर माह में दिल्ली से घर रुड़की जाते समय कार से भयानक एक्सीडेंट हो गया था. इस घटना से पंत की जान बाल-बाल बची थी. लेकिन एक्सीडेंट से पंत बुरी तरह चोटिल हुए और तमाम सर्जरी के बाद उन्होंने फिर से मैदान में वापसी करने का प्लान बनाया है. पंत पिछले दो सालों से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं और सभी फैंस को उनकी वापसी का इंतजार है. 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 23 मार्च को खेला जाना है और इसी मैच में सभी पंत की वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
ये भी पढ़ें :-
इशान किशन और श्रेयस अय्यर मामले में सौरव गांगुली ने जताई हैरानी!, कहा - पहली बार देखा कि कोई...