बड़ी खबर : ऋषभ पंत IPL 2024 की नीलामी में शामिल होंगे! धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज पर सभी टीमों की होंगी नजरें

बड़ी खबर : ऋषभ पंत IPL 2024 की नीलामी में शामिल होंगे! धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज पर सभी टीमों की होंगी नजरें
फ्रेंचाइजी के साथ नीलामी टेबल पर बैठ सकते हैं पंत

Highlights:

नीलामी में बैठेंगे ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी की करेंगे मदद

नीलामी में खिलाड़ियों पर होगी पंत की नजर

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर रिपोर्ट आ चुकी है कि वो आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स में वापसी के लिए तैयार हैं. पंत फिलहाल रिकवरी कर रहे हैं लेकिन आईपीएल के अगले सीजन तक उनके पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है. पंत को पिछले साल 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में काफी गंभीर चोट लगी थी. इसके बाद उनकी कई सारी सर्जरी हुई. और तब से लेकर अब तक पंत नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं. इस साल पंत ने एक भी मैच नहीं खेला और आईपीएल, एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 पूरी तरह मिस किया. लेकिन इन सबके बीच खबर आ रही है कि आईपीएल में वापसी के साथ पंत नीलामी में शामिल होंगे.

 

नीलामी टेबल पर बैठेंगे पंत


रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी के साथ टेबल पर बैठेंगे. पंत की नजर इस दौरान उन खिलाड़ियों पर होगी जिसे फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल करेगी. 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी होनी है. पंत को हम नए रोल में देखेंगे. पंत फ्रेंचाइजी की खिलाड़ियों को चुनने में भी मदद करेंगे. इस रिपोर्ट से एक बात तो तय है कि पंत आईपीएल में कप्तान के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स में वापसी करने जा रहे हैं.

 

पंत की वापसी को लेकर क्रिकबज की रिपोर्ट में दिल्ली कैपिटल्स के एक ऑफिशियल ने कहा था कि अगर वो कीपिंग नहीं करते हैं तो वो मैदान पर जरूर होंगे और टीम को लीड करेंगे. बता दें कि पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 में बेहद खराब प्रदर्शन किया था. टीम 9वें पायदान पर रही थी. ऐसे में फैंस और फ्रेंचाइजी को पंत का बेसब्री से इंतजार है.

 

30 दिसंबर को पिछले साल पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था. दिल्ली देहरादून हाईवे पर पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था. पंत अपनी गाड़ी में अपने परिवार के साथ नया साल मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे. इस दौरान पतं की गाड़ी सड़क के डिवाइडर से जा टकराई. कार टकराने के बाद पंत की गाड़ी में आग लग गई. लेकिन जैसे तैसे पंत कार के बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे थे. पंत की इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने भी मदद की थी.

 

ये भी पढ़ें:

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप: 2 गोल से पिछड़ने वाली भारतीय टीम का कमाल, नीदरलैंड्स को 4-3 से रौंदकर सेमीफाइनल में की एंट्री

Google के 25 सालों के इतिहास में इस भारतीय क्रिकेटर को लोगों ने किया सबसे ज्यादा सर्च, IPL टीम का VIDEO भी दिखा

टीम इंडिया के क्रिकेटरों पर चढ़ा फिटनेस का बुखार, सूर्यकुमार यादव ने 4 महीने में घटाया इतने किलो वजन, शेयर की फोटो