DC vs SRH : हैदराबाद के सामने दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को घरेलू मैदान में मिला 'धोखा', हार के बाद झुका सिर और कंधा तो गावस्कर ने बढ़ाया मनोबल

DC vs SRH : हैदराबाद के सामने दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को घरेलू मैदान में मिला 'धोखा', हार के बाद झुका सिर और कंधा तो गावस्कर ने बढ़ाया मनोबल
आईपीएल 2024 सीजन में एक हार के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत

Story Highlights:

DC vs SRH : हैदराबाद ने 266 का विशाल स्कोर बनाकर दिल्ली को 67 रन से हराया

DC vs SRH : हैदराबाद से हार के बाद काफी निराश नजर आए ऋषभ पंत

DC vs SRH : आईपीएल 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की विस्फोटक बल्लेबाजी का सामान करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम तैयार थी. इसके जवाब में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर ऐसा धमाका किया कि 38 गेंदों में ही 131 रन मिलकर ठोक डाले. यहीं से दिल्ली की टीम बैकफुट पर चली गई और पूरे मैच में वापसी नहीं कर सकी. जिससे दिल्ली को 267 रनों के चेज में 67 रन से हार मिली तो ऋषभ पंत के कंधे झुके नजर आए. इस पर मैच के बाद सुनील गावस्कर ने भी उनका मनोबल बढ़ाया.

ऋषभ पंत ने को किस चीज से मिला 'धोखा'


दरअसल, हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए 266 रन बनाए थे और इसके जवाब में दिल्ली की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.1 ओवर में 199 रन ही बना सकी. जिससे हार के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने ओस से मिलने वाले धोखे को लेकर कहा,

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला इसलिए लिया था कि दूसरी पारी में ओस आएगी. लेकिन जब हैदराबाद की टीम गेंदबाजी करने आई तो ओस आई ही नहीं और इससे काफी फर्क पड़ा. मैंने सोचा कि अगर हम 220 या 230 के आस-पास रोकते तो अच्छा रहता. मेरे ख्याल से पावरप्ले से अंतर पैदा हो गया. हम बस पूरे मैच में हैदराबाद के पीछे ही चलते रहे.

 

हैदराबाद ने की धमाकेदार बल्लेबाजी 


वहीं मैच की बात करें तो हैदराबाद के लिए अभिषेक ने 12 गेंदों में दो चौके और 6 छक्के से 46 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि ट्रेविस हेड ने 32 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्के से 89 रन की पारी खेल. इसके बाद अंत में शाहबाज अहमद ने 29 गेंदों में दो चौके पांच छक्के से 59 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 266 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में दिल्ली के लिए जैकफ्रेज ने 18 गेंदों में 5 चौके व सात छक्के से 65 रन बनाकर लड़ने की ताकत दिखाई लेकिन विशाल स्कोर के आगे दिल्ली के बाकी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके और उनकी टीम 19.1 ओवर में 199 रन ही बना सकी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024, DC vs SRH : हेड-अभिषेक के शूटआउट से नहीं बच सकी दिल्ली, 267 रनों के विशाल चेज में हैदराबाद से मिली 67 रन की हार

DC vs SRH : दिल्ली कैपिटल्स का साढ़े छह फीट का धुरंधर हुआ बाहर, दर्द से बेहाल होकर कहा- एक दिन में 3-3 पेन किलर लेनी पड़ी, रातभर जागकर…

DC vs SRH: ट्रेविस हेड के छक्के- चौकों की बरसात से दहल उठी दिल्ली, 16 गेंद में ठोकी सीजन की सबसे तेज फिफ्टी