Rishabh Pant half century: ऋषभ पंत ने 639 दिन बाद लगाई टेस्‍ट में हाफ सेंचुरी, 88 गेंदों में पूरा किया पचासा

Rishabh Pant half century: ऋषभ पंत ने 639 दिन बाद लगाई टेस्‍ट में हाफ सेंचुरी, 88 गेंदों में पूरा किया पचासा
फिफ्टी का जश्‍न मनाते ऋषभ पंत

Highlights:

ऋषभ पंत ने लगाया 12वां टेस्‍ट अर्धशतक

ऋषभ पंत ने 88 गेंदों में पूरा किया पचासा

20 महीने बाद टेस्‍ट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने 639 दिन बाद टेस्‍ट में हाफ सेंचुरी लगा दी है. उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टेस्‍ट की दूसरी पारी में 88 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया. ये उनके टेस्‍ट करियर का 12वां अर्धशतक है. पंत के बल्‍ले से टेस्‍ट में पिछला अर्धशतक 639 दिन पहले यानी 23 दिसंबर 2022 को बांग्‍लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्‍ट में निकला था, मगर उसके कुछ दिन बाद वो रोड एक्‍सीडेंट में बुरी तरह चोटिल हो गए थे, जिस वजह से उन्‍हें लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से बाहर रहना पड़ा. उन्‍होंने इसी साल आईपीएल से क्रिकेट मैदान पर वापसी की थी.

 

पंत ने इसी मुकाबले से टेस्‍ट में वापसी की और अब अर्धशतक जड़ दिया. पहली पारी में उन्‍होंने 39 रन बनाए थे. पंत और शुभमन गिल के बीच दूसरी पारी में शतकीय साझेदारी हो गई है. पंत से पहले गिल ने भी फिफ्टी लगाई. अब दोनों के निशाने पर सेंचुरी है. पंत और गिल के दम पर चेन्‍नई टेस्‍ट में भारत की बढ़त 400 रन के पार पहुंच गई है. 

 

गिल और पंत के बीच बड़ी पार्टनरशिप

 

पहली पारी में भारतीय टीम ने आर अश्विन के दम पर 376 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बांग्‍लादेश अपनी पहली पारी में 149 रन पर ऑलआउट हो गई. रोहित शर्मा ने इसके बावजूद फॉलोअन ना देने का फैसला लिया और दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरे. जहां भारत की शुरुआत काफी खराब रही थी. रोहित शर्मा, यशस्‍वी जायसवाल और विराट कोहली के रूप में भारत को 67 रन पर तीन झटके लग गए थे. इसके बाद गिल और पंत के मिलकर पारी को संभाला. तीसरे दिन पहले सेशन में भारत ने तीन विकेट पर 205 रन बना. 
 

ये भी पढ़ें-

राशिद खान का साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीतने के बाद बड़ा खुलासा, कहा- मुझे हैमस्ट्रिंग की चोट थी, फिजियो ने...

AFG vs SA: अफगानिस्‍तान ने दूसरे वनडे में 61 रन पर साउथ अफ्रीका के 10 विकेट चटकाकर रचा इतिहास, तीन मैचों की सीरीज भी जीती

IND vs BAN: बांग्लादेशी खिलाड़ी ने चेन्नई टेस्ट में टीम के घटिया खेल का दोष गेंद पर मढ़ा, कहा- इंडिया वाले बचपन से ही...