जयपुर के मैदान में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम करीब चार साल बाद आईपीएल का कोई मैच खेलने उतरी थी. ऐसे में राजस्थान के सभी फैंस को उम्मीद थी कि जिस तरह से इस सीजन संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम खेल रही है, उससे जीत मिलेगी. लेकिन 155 रनों के साधारण माने जाने वाले लक्ष्य को राजस्थान की टीम अपने घर में चेस नहीं कर सकी तो फैंस का गुस्सा नाबाद लौटने वाले राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग पर बरसा. जो इस सीजन अभी तक बल्ले से कुछ भी नहीं कर सके हैं. इतना ही नहीं फैंस के साथ-साथ दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री और रॉबिन उथप्पा ने भी पराग को लेकर बड़ा बयान दे डाला है.
6 गेंद में चाहिए थे 19 रन
लखनऊ के 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय राजस्थान को अंतिम ओवर यानि 6 गेंदों पर 19 रन की दरकार थी. रियान पराग और देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर मौजूद थे. तभी लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करने आवेश खान आए और उनकी पहली गेंद पर पराग ने चौका लगाया. जबकि दूसरी गेंद पर सिंगल ले लिया. इसके बाद पडिक्कल आउट हो गए और चौथी गेंद पर ध्रुव जुरेल भी चलते बने. जबकि 5वीं गेंद पर अश्विन ने दो रन लिए और अंतिम गेंद पर अश्विन एक रन ही ले सके. जिससे राजस्थान को 10 रन से हार झेलनी पड़ी. रियान पराग 12 गेंदों पर एक चौका व एक छक्के से 15 रन बनाकर नाबाद लौटे तो फैंस ने उन्हें घेर लिया.
पराग का जारी फ्लॉप शो
पराग आईपीएल के इस सीजन में अभी तक खेले गए 5 मैचों में 7, 20, 7, 5, 15 रनों की ही पारियां खेल सके हैं. यानि पिछले पांच मैचों में उनके बल्ले से 54 रन ही आए हैं. इसके बावजूद भी राजस्थान की टीम में उनके रहने से फैंस भड़के हुए हैं. जबकि पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने पराग को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि पराग के पास अगर कोई समय था कि वह राजस्थान के जताए भरोसे को जीत सके तो वह यही समय था. रवि शास्त्री ने कहा कि पराग की धीमी शुरुआत ने मैच का नतीजा पलट दिया. जबकि एक फैन ने कहा कि फिनिशर अब फिनिश हो चुका है. जबकि अन्य ने कहा टीम से बाहर निकालो.
3.80 करोड़ में बिके थे पराग
वहीं 30 लाख के बेस प्राइस वाले रियान पराग को आईपीएल 2022 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने बाकी फ्रेंचाइजी से भिड़ते हुए 3.80 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन अभी तक वह इस रकम के हिसाब से बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके हैं. पिछले 2022 सीजन की बात करें तो 17 मैचों में वह 16.64 की औसत से सिर्फ 183 रन ही बना सके थे. जबकि इस सीजन भी उनके बल्ले से फ्लॉप शो जारी है. अब राजस्थान का मैनेजमेंट कब तक उन पर भरोसा बनाए रखता है. ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें :-