IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विराट और रोहित दोनों के लिए यह उनके करियर का तीसरा आईसीसी खिताब था. वहीं बतौर कप्तान रोहित के लिए पहली आईसीसी ट्रॉफी. इस जीत के बाद भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया. विराट ने प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड पाने के बाद फैंस को संन्यास की बात बताई. वहीं रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह उनका आखिरी मैच था. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास लेते वक्त क्या-क्या कहा.
पूरा हुआ विराट का सपना
विराट कोहली ने फाइनल मैच में अफ्रीकी टीम के खिलाफ 59 गेंद पर 76 रन की पारी खेली. इस मैच में कोहली ने 6 चौके के साथ 2 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128.81 का था. विराट को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. अवॉर्ड पाने के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा,
विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि,
यह मेरा आखिरी गेम था, अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. मैं यह (ट्रॉफी) चाहता था. इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है. मैनें इस फॉर्मेट से टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू किया. यही मैं चाहता था और ऐसा हुआ.
विराट कोहली के रिटायमेंट पर रोहित ने कहा कि,
हम सभी जानते हैं कि उन्होंने हमारे लिए क्या किया है. एक वक्त पर सभी को अलविदा कहना पड़ता है. मैं उनके लिए खुश हूं. उन्होंने फाइनल में अच्छी बल्लेबाजी की है. जब हमें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उन्होंने अच्छा खेला. वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं.
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि,
वह हम सबसे ऊपर हैं, उन्होंने पिछले 20 से 25 साल में टीम इंडिया के लिए बहुत कुछ किया है. यह इकलौती चीज थी जिसकी कमी थी. खुशी है कि हम उनके लिए ऐसा कर पाए. आपने भी देखा कि वह कितने खुश थे.
इन सबके साथ-साथ रोहित शर्मा ने दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,
मुझे नहीं पता कि मैं बुमराह के बारे में कितना बोल सकता हूं, लेकिन जब भी उनके हाथ में गेंद होती है वह अपना जादू दिखाते हैं. मैं खुशकिस्मत हूं कि ऐसे प्लेयर मेरे साथ और टीम इंडिया में खेल रहे हैं.
बात अगर फाइनल मैच की करें तो टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. विराट कोहली (76 रन), सूर्यकुमार यादव (47 रन) और शिवम दुबे (27 रन) की पारी के दमपर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 का टारगेट रखा. जवाब में अफ्रीकी टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने इस मैच को 7 रन से जीतकर टी20 का खिताब अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: सूर्यकुमार यादव पत्नी को गले लगाकर जोर से रोए, 2023 का दर्द बताते हुए बोले- हम बस में...