एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने श्रीलंका के तेज गेंदबाजों को आसानी से खेला. लेकिन तभी श्रीलंका के लिए खेलने वाले स्पिनर दुनिथ वेलालागे (Dunith Wellalage) ने पहली ही गेंद ड्रीम डिलीवरी फेंकी और इस पर शुभमन गिल (Shubman Gill) चारों खाने चित हो गए. उन्हें वेलालागे की गेंद बिलकुल भी समझ नहीं आई और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन चले गए. इसके बाद अपने स्पेल की 11वीं गेंद पर विराट कोहली को तो 13वीं गेंद पर रोहित शर्मा को भी क्लीन बोल्ड करके भारत के टॉप आर्डर को तहस-नहस कर डाला.
12वें ओवर में गिल को किया बोल्ड
पारी के 12वें ओवर में गेंदबाजी करने आए श्रीलंकाई लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर वेलालागे ने पहली गेंद गिल को मिडिल स्टंप पर टिप्पा खिलाई. जहां से गेंद ने बाहर की तरफ हल्का सा टर्न लिया और गिल का ऑफ स्टंप उड़ाकर ले गई. गिल 25 गेंदों में दो चौके से 19 रन बनाकर चलते बने. वेलालागे यहीं नहीं रुके और उसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी ढेर कर डाला.
संकट में फंसी टीम इंडिया
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. मगर वेलालागे ने इसे गलत साबित कर दिखाया. रोहित और गिल के बीच 80 रनों की ओपनिंग साझेदारी को ना सिर्फ वेलालागे ने तोड़ा बल्कि इसके बाद कोहली और फिर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट चटकाया. रोहित शर्मा 48 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के से 53 रन बनाकर चलते बने. इस तरह खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 17 ओवर में तीन विकेट पर 97 रन बना डाले थे.
ये भी पढ़ें :-