Haris Rauf Injury: पाकिस्तान को लगा जोर का झटका, हारिस रऊफ भारत के खिलाफ मैच में नहीं कर पाएंगे बॉलिंग

Haris Rauf Injury: पाकिस्तान को लगा जोर का झटका, हारिस रऊफ भारत के खिलाफ मैच में नहीं कर पाएंगे बॉलिंग

Highlights:

पाकिस्तान के बॉलिंग कोच मोर्ने मॉर्कल ने बताया कि हारिस रऊफ ने पेट के दायीं तरफ की मांसपेशियों में दर्द की शिकायत की थी.हारिस रऊफएशिया कप 2023 में अभी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Haris Rauf Injury: पाकिस्तान को भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में जोर का झटका लगा है. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ इस मैच मे आगे बॉलिंग नहीं कर पाएंगे. उनके दाएं हिस्से में दिक्कत है. इसकी वजह से हारिस रऊफ अब मैच में आगे बॉलिंग से दूर हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, रऊफ को 10 सितंबर को मैच के दौरान दिक्कत हुई थी. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने जोखिम से बचने के लिए उन्हें आराम देने का फैसला किया. उनका एमआरआई स्कैन भी कराया गया. इसमें बड़ा खतरा नहीं दिखा. वे अभी पाकिस्तान टीम के मेडिकल पैनल की देखरेख में हैं. 

 

पाकिस्तान के बॉलिंग कोच मोर्ने मॉर्कल ने बताया कि हारिस ने पेट के दायीं तरफ की मांसपेशियों में दर्द की शिकायत की थी. ऐसे में स्कैन कराए गए. वर्ल्ड कप आने ही वाला है तो आज वह आराम पर रहेंगे. हारिस के अब बॉलिंग नहीं करने से पाकिस्तान तेज गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और फहीम अशरफ के भरोसे ही रहेगा. इनका साथ देने के लिए शादाब खान होंगे. वहीं इफ्तिखार अहमद और सलमान आगा को भी बॉलिंग करनी पड़ सकती है. 

 

 

भारत के खिलाफ विकेट नहीं ले पाए थे हारिस

 

रविवार (10 सितंबर) को हारिस ने पांच ओवर फेंके थे जिनमें 27 रन गए और कोई विकेट नहीं मिला था. लेकिन उनके मोर्चे पर आने के बाद भारतीय टीम की रनगति पर अंकुश लगा था. भारत ने बारिश के चलते मैच रुकने तक 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे. इस दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बल्ले से अर्धशतक आए थे.

 

जोरदार फॉर्म में हैं हारिस

 

हारिस का उपलब्ध नहीं होना पाकिस्तानी बॉलिंग को कमजोर करेगा. वह अभी जबरदस्त फॉर्म में हैं. एशिया कप 2023 में उन्होंने चार मैच में सबसे ज्यादा नौ विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.80 की और विकेट लेने की औसत 13.33 की रही है जो टूर्नामेंट में सबसे अच्छी है. बांग्लादेश के खिलाफ 19 रन देकर उन्होंने चार विकेट लिए थे. वहीं भारत के खिलाफ ग्रुप ए के मैच में उन्होंने 58 रन पर तीन शिकार किए थे. 
 

स्पीड के बादशाह हैं हारिस रऊफ

 

2020 में वनडे डेब्यू करने के बाद से वे 27 मैच में 53 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. चार बार उन्होंने एक मैच में चार विकेट लिए हैं तो एक बार पांच विकेट लेने का कमाल भी किया है. डेब्यू के बाद से वे पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी का अहम हिस्सा हैं. वे पहले पावरप्ले के बाद बॉलिंग के लिए आते हैं. उनकी पेस उन्हें खास बनाती हैं. वे लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK : टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! रिजर्व डे पर भी नहीं हुआ भारत-पाक मैच तो गड़बड़ाएगा फाइनल में जाने का गणित

केन विलियमसन बने कप्तान तो भारतीय मूल के स्पिनर की एंट्री, खिलाड़ियों के परिवार ने किया न्यूजीलैंड WC टीम का ऐलान, VIDEO
'वो मुझे बहुत मारता था यार', जानें किस भारतीय गेंदबाज से खौफ खाते थे शोएब अख्तर,कहा- मैं उसे बिल्कुल पसंद नहीं था