केन विलियमसन बने कप्तान तो भारतीय मूल के स्पिनर की एंट्री, खिलाड़ियों के परिवार ने किया न्यूजीलैंड WC टीम का ऐलान, VIDEO

केन विलियमसन बने कप्तान तो भारतीय मूल के स्पिनर की एंट्री, खिलाड़ियों के परिवार ने किया न्यूजीलैंड WC टीम का ऐलान, VIDEO

Highlights:

न्यूजीलैंड ने 15 मेंबर्स वाली वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर दिया है.चोट से उबर चुके विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया गया है.भारतीय मूल के रचिन रविंद्र पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगे.

न्यूजीलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. केन विलियमसन ने घुटने की चोट से सही समय पर रिकवरी कर ली है क्योंकि टीम ने उन्हें कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा पेस गेंदबाज एडम मिल्ने और फिन एलेन को इस टीम में जगह नहीं मिली है. लेकिन भारतीय मूल के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को पहली बार वर्ल्ड कप टीम में मौका मिला है. विलियमसन को आईपीएल के पहले मैच में चोट लगी थी और उसके बाद ये माना जा रहा था कि उनकी रिकवरी में समय लगेगा और वो वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. लेकिन विलियमसन ने ये कर दिखाया. कई महीनों से वो एसीएल की चोट से रिकवरी कर रहे थे. न्यूजीलैंड की टीम ने बड़े ही स्पेशल अंदाज में टीम का ऐलान किया. चुने गए खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों ने एक वीडियो में खिलाड़ियों की जर्सी नंबर के साथ खिलाड़ियों का नाम लिया जो 15 मेंबर वाली वर्ल्ड टीम का हिस्सा हैं. इसमें बच्चे, पत्नी और माता- पिता शामिल थे.

 

 

 

रिकवरी के बाद मिली जगह

 

न्यूजीलैंड में विलियमसन के घुटने की सर्जरी हुई थी.इसके बाद कई हफ्तों तक वो रिकवरी कर रहे थे. हालांकि अभी ये तय नहीं है कि, 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वो खेलेंगे या नहीं. पहला मैच अगर वो मिस करते हैं तो टॉम लैथम को कप्तानी सौंपी जा सकती है. 

 

बता दें कि टिम साउदी और विलियमसन एक साथ चौथा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. इससे पहले दोनों साल 2011, 2015 और 2019 में ये टूर्नामेंट खेल चुके हैं. इसके अलावा साल 2019 फाइनल में सुपर ओवर कराने वाले जिमी नीशम को जगह मिली है. वहीं ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूनस और मैट हेनरी को भी मौका मिला है. मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी को फ्रंटलाइन स्पिनर्स के तौर पर रखा गया है.

 

इसके अलावा मिल्ने जिन्होंने साल 2015 वर्ल्ड कप खेला था उन्हें भी जगह मिली है. न्यूजीलैंड के कोच ने कहा कि, किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए जब टीम का ऐलान किया जाता है तो ये बेहद मुश्किल होता है. क्योंकि कई खिलाड़ी उदास हो जाते हैं. स्टेड ने आगे बताया कि, उनकी टीम सही बैलेंस की तलाश में है और अब तक टूर्नामेंट के लिए जिन चीजों पर काम करना था वो हो चुका है.

 

न्यूजीलैंड की वनडे वर्ल्ड कप टीम:

 

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरेल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग

 

ये भी पढ़ें:

 

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच में शाहीन अफरीदी ने बुमराह को उनके बच्चे के लिए दिया नायाब तोहफा, देखें Video

8000Km का सफर, 73 ओवर फील्डिंग और 9 दिन का इंतजार... जानिए श्रीलंका में अभी तक क्यों बैटिंग नहीं कर सका पाकिस्तान?