मुंबई इंडियंस की टीम का आईपीएल के 2022 सीजन में बुरा हाल हुआ था और उनकी टीम 10वें पायदान पर रही थी. इस सीजन भी रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम कुछ कमाल नहीं कर सकी है. पहले दो मैच हारने के बाद मुंबई ने लगातार तीन मैच जीत दर्ज करके दमदार वापसी की थी. लेकिन एक बार फिर से उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जिसमें सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी भी मुंबई के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. सूर्यकुमार यादव की फॉर्म जहां वापसी संकेत दे रही है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ कमाल की बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते अब माना जा रहा है कि अगले महीने WTC फाइनल के लिए रोहित शर्मा को थोड़े समय के लिए आईपीएल से ब्रेक ले लेना चाहिए.
सुनील गावस्कर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि मेरा मानना है कि रोहित शर्मा को अब आईपीएल से ब्रेक लेकर मुंबई के लिए अंतिम तीन से चार मैच खेलने चाहिए. जिससे वह तरोताजा होकर WTC फाइनल के लिए खुद को तैयार कर सके और अपनी बैटिंग की फॉर्म वापस हासिल कर सके.
181 रन बना सके हैं रोहित
रोहित की बात करें तो आईपीएल 2023 सीजन में वह अभी तक सात पारियों में 135.07 के स्ट्राइकरेट से सिर्फ 181 रन ही बना सके हैं. जबकि उनकी टीम मुंबई इंडियंस भी सात मैचों में चार हार से 7वें पायदान पर चल रही है. वहीं रोहित अभी तक आईपीएल के जारी सीजन में सिर्फ एक बार ही सबसे अधिक 65 रनों की पारी खेल सके हैं. जबकि 20 से 45 रन के बीच वह चार अपना विकेट गंवा बैठे हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो रोहित को अब ब्रेक लेकर वापसी करना चाहिए.
ये भी पढ़ें :-