IND vs BAN : गौतम गंभीर की कोचिंग पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- इन लोगों का तरीका...

IND vs BAN : गौतम गंभीर की कोचिंग पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- इन लोगों का तरीका...
टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और अजीत अगरकर

Highlights:

IND vs BAN, Rohit Sharma on Gautam Gambhir : रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर को लेकर दिया बड़ा बयान

IND vs BAN, Rohit Sharma on Gautam Gambhir : रोहित ने माना सबका तरीका काफी अलग है

IND vs BAN, Rohit Sharma on Gautam Gambhir : टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा पहली बार भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर और उनके सहयोगी सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने चेन्नई के मैदान में तैयारी शुरू कर दी है और उनके कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर व सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को लेकर बड़ा बयान दिया.

 

रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर पर क्या कहा ?

 

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और उनके साथ काम करने वाले अभिषेक नायर,रयान टेन डोशेट और मोरें मोर्केल के ग्रुप को लेकर कहा,

 

मैं गौतम गंभीर और अभिषेक नायर को बहुत ही अच्छी तरह से जानता हूं. मोर्ने मोर्केल के खिलाफ़ हमने बहुत ही कठिन क्रिकेट खेला है. रयान के साथ इतना समय नहीं मिला, लेकिन श्रीलंका दौरे पर उनके साथ हमारी समझ काफी अच्छी रही थी. इसलिए हर एक की अपनी शैली और चीजों को करने का तरीका होता है. राहुल, पारस, विक्रम का अपना तरीका था. मैंने अलग-अलग कोचों के साथ काम किया है और 17 साल से खेल रहा हूं, इसलिए मुझे पता है कि उन सभी का नज़रिया अलग-अलग है और आपको उसके अनुसार खुद को ढालना होता है. हमारे बीच कोई समस्या नहीं है और काफी अच्छी चीजें चल रही हैं.


गंभीर की निगरानी में पहली टेस्ट सीरीज 


बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में जीता था. लेकिन वर्ल्ड कप जीत के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था.इसके बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच चना गया और उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज जीती थी लेकिन वनडे सीरीज में हार मिली थी. अब पहली बार रोहित शर्म की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया के साथ गौतम गंभीर रेड बॉल में बतौर कोच आगाज करेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN : केएल राहुल को खिलाने पर रोहित शर्मा ने दिया दो-टूक जवाब, कहा- 'उन्हें क्लीयर मैसेज भेज दिया गया है'

'खुशी है कि हम हार गए', पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी ने 126 रन की शिकस्त के बाद दिया सनसनीखेज बयान, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

IND vs BAN : भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज में स्पेशल 'सिक्स' लगाते ही कपिल देव के क्लब में शामिल होंगे जडेजा, बस करना होगा ये काम