रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रन से हराया. इसी के साथ भारत का आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया है. पूरा देश सालों से इस जीत का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. रोहित शर्मा ने जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई, उनके साथ हर एक फैन भी झूम उठा.
रोहित ने वर्ल्ड चैंपियन बनते ही फैंस को जीत समर्पित की. जीत के बाद रोहित से फैंस को लेकर सवाल पूछा गया, जो हर स्थिति में उनके साथ थे. सात समंदर पार भी टीम इंडिया के सपोर्ट में कोई कमी नहीं होने दी. इस सवाल के जवाब में रोहित के दिल से दिल जीतने वाली बात निकली. भारतीय कप्तान से जब फैंस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये जीत उनके लिए ही है.
रोहित ने फैेंस को किया सैल्यूट
ये भी पढ़ें :-