मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की बॉलिंग, बैटिंग और कप्तानी को लेकर उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन अब पंड्या को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का सपोर्ट मिल चुका है. हार्दिक पंड्या को शुरुआत से ही ट्रोल किया जा रहा है. सोमवार को फ्रेंचाइजी को 5वीं हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुंबई को 9 विकेट से हरा दिया. ऐसे में अब सहवाग ने फैंस को याद दिलाया है कि पिछले तीन सीजन से रोहित शर्मा भी मुंबई को कोई ट्रॉफी नहीं जीता पाए हैं.
क्रिकबज से बातचीत के दौरान सहवाग से जब पूछा गया कि क्या हार्दिक पंड्या दबाव में हैं. इसपर सहवाग ने साफ नकार दिया और कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. क्योंकि मुंबई इंडियंस की टीम इससे पहले भी इस तरह की स्थिति में पहुंच चुकी है. साल 2021, 2022 में भी टीम प्लेऑफ्स तक नहीं पहुंच पाई थी. सहवाग ने याद दिलाया कि पिछले तीन सीजन से रोहित शर्मा टीम के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में भी टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई.
18 गेंद मिलने से कुछ नहीं होगा
सहवाग ने आगे बताया कि, मुझे नहीं लगता कि हार्दिक पंड्या पर एक गेंदबाज और बल्लेबाज के तौर पर दबाव है. मुझे लगता है वो खुद के आसपास से अपने ऊपर ज्यादा दबाव ले रहे हैं. मुंबई पिछले साल भी ऐसी ही स्थिति में थी. टीम के लिए कुछ नया नहीं है. रोहित ने भी कप्तान रहते हुए रन नहीं बनाए थे. उन्होंने पिछले 2-3 सीजन से ट्रॉफी भी नहीं जीती है.
हार्दिक पंड्या को नहीं मिल रहा खिलाड़ियों से सपोर्ट
बता दें कि पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी हार्दिक पंड्या पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सीजन से मुंबई के पास अच्छी टीम नहीं है. लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों ने हमेशा से ही रोहित का सपोर्ट किया है. लेकिन हार्दिक के केस में ऐसा नहीं है. हार्दिक को समर्थन नहीं मिल पा रहा है. खिलाड़ी ने तो उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और न ही उन्हें चार्ज कर रहे हैं. ऐसे में कुछ न कुछ तो गड़बड़ है.
ये भी पढ़ें: