IND vs ENG: विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दो सबसे अहम पिलर हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक ओर जहां रोहित का बल्ला रंग में है तो वहीं कोहली अपना कमाल नहीं दिखा पा रहे. हिटमैन इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के टॉप स्कोरर भी हैं. अब सेमीफाइनल से पहले पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने दोनों खिलाड़ियों के बीच का अंतर बताया है. उन्होंने बताया कि आखिरी कैसे रोहित मैदान पर कोहली की तरह उछल कूद नहीं मचाते. रोहित अपनी लिमिट को जानते हैं और उसमें हिटमैन से बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं है.
रोहित हैं सबसे बेहतर!
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए टी20 वर्ल्ड कप थोड़ा उतार चढाव भरा रहा. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने धमाकेदार वापसी कर ली है. हिटमैन मौजूदा टूर्नामेंट की 6 पारियों में 38.20 की औसत से 191 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.16 का है. वहीं इस दौरान विराट के बल्ले से 6 मैच में 66 रन आए हैं. अब दिग्गज कपिल देव ने एबीपी लाइव के साथ एक बातचीत में दोनों खिलाड़ियों के बीच का अंतर समझाया है. उन्होंने कहा,
ये भी पढ़ें :-
भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स करने पर बरसा इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी