Rohit Sharma, DRS Controversy : क्या है '3 M' नियम जिसके तहत रोहित शर्मा थे 'नॉटआउट', मगर अंपायर ने दिया आउट तो बरसे फैंस और दिग्गज

Rohit Sharma, DRS Controversy : क्या है '3 M' नियम जिसके तहत रोहित शर्मा थे 'नॉटआउट', मगर अंपायर ने दिया आउट तो बरसे फैंस और दिग्गज

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच आईपीएल के 16वें सीजन का 54वां मैच खेला गया. जिसमें आरसीबी ने पहले खेलते हुए 199 रन बनाए तो मुंबई ने एकतरफा अंदाज में 21 गेंद पहले 200 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर डाली. हालांकि इस बीच मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को थर्ड अंपायर द्वारा आउट  दिया जाना विवाद बन गया. रोहित को आउट दिए जाने पर कमेंट्री करने वाले मोहम्मद कैप और मुनाफ पटेल ही नहीं बल्कि फैंस भी नाखुश नजर आए. जबकि रोहित खुद यकीन नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें क्यों आउट दे दिया गया.

 

कैसे दिए गए आउट ?


दरअसल, आरसीबी के 200 रनों के टारगेट का पीछा करते समय बैंगलोर के लिए पारी का 5वां ओवर वानिंदु हसरंगा लेकर आए. हसरंगा की अंतिम गेंद को रोहित शर्मा ने अपना पैर निकालकर खेला. इस दौरान गेंद उनके पैड पर लगी और जोरदार अपील हुई. मगर मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया. इस पर आरसीबी के कप्तान फाफ डूप्लेसी ने DRS लिया और थर्ड अंपायर के पास चले गए. तभी थर्ड अंपायर ने रिव्यू किया और देखा की गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा नहीं लिया है. बॉल-ट्रैकिंग डिवाइस से देखने के बाद पता चला की गेंद रोहित के पैड पर इम्पैक्ट करने के बाद सीधा स्टंप पर टकरा रही थी. जिस पर रोहित शर्मा को आउट दे दिया गया. हालांकि रोहित को आउट दिए जाने के दौरान कमेंट्री करने वाले मुनाफ पटेल, मोहम्मद कैफ और सभी फैंस इस फैसले से हैरान दिखे.

 

क्या है 3M नियम ?


रोहित शर्मा आउट होने के बाद खुद यकीन नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें क्यों आउट दे दिया गया. क्योंकि रोहित शर्मा का पैर 3M नियम के तहत बाहर था और वह नियमों के अनुसार नॉट आउट थे. लेकिन थर्ड अंपायर से बड़ी गलती हो गई. 3M नियम के अनुसार यदि बल्लेबाज के पैर पर लगने वाली गेंद के इम्पैक्ट और स्टंप के बीच की दूरी तीन मीटर से अधिक होती है तो फिर संदेह की स्थिति में बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाता है. इसी नियम के अनुसार जब गेंद रोहित के पैड पर लगी तो गेंद और स्टंप्स के बीच की दूरी 3.7 मीटर सामने आई. इस तरह रोहित शर्मा नॉटआउट थे लेकिन अंपायर की गलती से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. जिससे वह 8 गेंद पर 7 रन ही बना सके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

ICC World Cup 2023 के लिए 8वीं टीम ने किया क्वालीफाई, भारत सहित ये सभी टीमें हो गई फाइनल

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल जीतने वाला खिलाड़ी स्किन कैंसर से लड़ रहा जंग, धूप में खेलना बनी वजह