IND vs BAN, Team India Playing XI Update : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के मैदान में 19 सितंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. कई महीनों बाद भारत में फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर कप्तान रोहित शर्मा सहित सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं और चेन्नई में अभ्यास जारी है. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI vs BAN) को लेकर बड़ी अपडेट दी है.
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की Playing XI चुनने का बताया तरीका
चेन्नई के मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन काफी हद तक कम नजर आई. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा,
कुछ चीजें काफी सिंपल होती हैं और उनको लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है. जब भी हम प्लेइंग इलेवन चुनते हैं तो हम देखते हैं कि लोगों ने अतीत में क्या किया है.उसके कितने रन, विकेट, और एक खिलाड़ी का अनुभव कितना है और उसका इम्पैक्ट कितना है. हम इस आधार पर चर्चा करते हैं कि एक व्यक्तिगत खिलाड़ी के संदर्भ में क्या सही है.
रोहित ने आगे कहा,
जब भारत में हमने पिछली सीरीज खेली थी तो कई खिलाड़ी चोटिल थे और कई उपलब्ध नहीं थे. वह कई कारणों से हमारे साथ नहीं खेल सके थे. अभी भी कुछ चोटिल हैं और कुछ एनसीए में हैं लेकिन अब उनमे से अधिकांश यहां पर हैं. हम किस तरह का खेल खेलना चाहते हैं उसको लेकर ही हम अपनी प्लेइंग इलेवन चुनते हैं. जिससे हमें टेस्ट मैच जीतने के सबसे बढ़िया मौका मिलता है.
बांग्लादेश के खिलाफ होगी दो टेस्ट मैचों की सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा और दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया अपने घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड से खेलेगी. जबकि अंत में पांच टेस्ट मचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs BAN : गौतम गंभीर की कोचिंग पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- इन लोगों का तरीका…