IND vs AUS : 17000 रनों के मुकाम को रोहित शर्मा ने किया पार, धोनी और सचिन के क्लब में बनाई जगह

IND vs AUS : 17000 रनों के मुकाम को रोहित शर्मा ने किया पार, धोनी और सचिन के क्लब में बनाई जगह

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का बोलबाला रहा और उन्होंने पहली पारी में 480 रनों का विशाल स्कोर बना डाला. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जहां मैच के दूसरे दिन 17 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में जैसे ही उन्होंने पारी का 21वां रन बनाया. वह भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17000 रनों के मुकाम पर पहुंचने वाले 6वें भारतीय बल्लेबाज बन गए.

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज :-

 

सचिन तेंदुलकर - 34357 रन 
विराट कोहली - 25047 रन 
राहुल द्रविड़ - 24064 रन 
सौरव गांगुली - 18433 रन 
एमएस धोनी - 17092 रन 
रोहित शर्मा - 17014 रन

 

ये भी पढ़ें :- 

INDvsAUS: अश्विन ने एक ही दिन में बना डाले चार रिकॉर्ड, तीन बार कुम्बले तो एक बार जडेजा को छोड़ा पीछे

INDvsAUS: आखिरी ओवर में दर्शक बना हीरो, खो गई गेंद को ढूंढ़ने में झोंकी ताकत, खिलाड़ियों की छूटी हंसी, देखिए वीडियो