रोहित शर्मा को मां ने किया छोटे बच्‍चे की तरह दुलार, देखते ही चूमा माथा, डॉक्‍टर की अपॉइटमेंट छोड़ टीम इंडिया के जश्‍न में हुईं शामिल, Video

रोहित शर्मा को मां ने किया छोटे बच्‍चे की तरह दुलार, देखते ही चूमा माथा, डॉक्‍टर की अपॉइटमेंट छोड़ टीम इंडिया के जश्‍न में हुईं शामिल, Video
मां से मिलते रोहित शर्मा

Story Highlights:

टीम इंडिया के जश्‍न में शामिल हुईं रोहित शर्मा की मां

बीमारी के बावजूद बेटे से मिलने स्‍टेडियम पहुंची

भारत को वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने के बाद जब कप्‍तान रोहित शर्मा अपने माता- पिता से मिले तो वो हर किसी के लिए काफी इमोशनल पल था. वानखेड़े स्‍टेडियम में वर्ल्‍ड चैंपियंस के सम्‍मान के लिए आयोजित कार्यक्रम में रोहित के माता- पिता भी शामिल हुए. उनकी मां डॉक्‍टर की अपॉइटमेंट को छोड़कर बेटे की खुशी में शामिल होने के लिए स्‍टेडियम पहुंची थी. रोहित की मां पूर्णिमा के लिए ये काफी इमोशनल पल थी. 

कप्‍तान के परिवार ने इस दिन का काफी इंतजार किया था. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार कप्‍तान की मां ने बताया कि कैसे उन्‍होंने बेटे से मिलने के लिए डॉक्‍टर के साथ अपनी अपॉइटमेंट छोड़ दी. उन्‍होंने कहा-


मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह दिन देखूंगी. वर्ल्‍ड कप के लिए जाने से पहले वो हमसे मिलने आया था और कहा था कि वो इसके बाद इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट छोड़ना चाहता है. मैंने बस इतना कहा कि जीतने की कोशिश करो. मैं आज अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और डॉक्टर का अपॉयमेंट था, लेकिन मैं फिर भी आई, क्योंकि मैं ये दिन देखना चाहती थी.

 

रोहित की प्राइवेसी की रिक्‍वेस्‍ट

 

 

वर्ल्‍ड चैंपियंस के लिए दिल्‍ली पहुंचने के बाद शेड्यूल काफी टाइट था. 16 घंटे के सफर के बाद टीम गुरुवार सुबह दिल्‍ली पहुंची, जिसके बाद पीएम नरेन्‍द्र मोदी से उन्‍होंने मुलाकात की और फिर मुंबई के लिए रवाना हुए. मुंबई में दो घंटे की विक्‍ट्री परेड के बाद चैंपियंस वानखेड़े स्‍टेडियम पहुंचे, जहां उनका सम्‍मान किया गया.

 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने खचाखच भरे स्टेडियम में इन दो खिलाड़ियों को बताया हीरो, एक के चेहरे पर मुस्कान आई तो दूसरा हुआ इमोशनल

हार्दिक पंड्या के साथ जश्‍न के दौरान शर्मनाक हरकत, वानखेड़े स्‍टेडियम में वंदे मातरम गाते वर्ल्‍ड चैंपियन के साथ क्‍या हुआ? Video

'मां तुझे सलाम...', विराट कोहली-हार्दिक पंड्या को देख पूरे देश के खड़े हो गए रौंगटे, वानखेड़े स्‍टेडियम में गूंजा वंदे मातरम, Video