रोहित शर्मा का हार के बाद बड़ा बयान, 5 खिलाड़ियों को इशारों में लगाई झाड़, कहा-इन लोगों ने...

रोहित शर्मा का हार के बाद बड़ा बयान, 5 खिलाड़ियों को इशारों में लगाई झाड़, कहा-इन लोगों ने...
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में वापसी करना मुश्किल काम रहेगा.

Highlights:

Rohit Sharma की कप्तानी में भारत ने पहली बार घरेलू सीरीज में पहला टेस्ट गंवाया है.

Rohit Sharma ने कहा कि भारतीय टॉप ऑर्डर बैटिंग ने अच्छी बैटिंग नहीं की.

Rohit Sharma, IND vs ENG Test: रोहित शर्मा भारत की हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद काफी निराश दिखे. उन्होंने माना कि भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सके और मेहमान टीम जीतने में कामयाब रही. इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया दो सेशन के अंदर 202 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टली की बॉलिंग का उनके पास कोई जवाब नहीं था. भारत ने पहली पारी के आधार पर 190 रन की बढ़त बनाई थी लेकिन इसके बाद भी नतीजा उसके खिलाफ गया. इस तरह भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ घर में एक बार फिर से हार के साथ टेस्ट सीरीज का आगाज किया. रोहित शर्मा ने इस हार के लिए भारत के टॉप पांच बल्लेबाजों को जिम्मेदार माना और इनमें वह खुद भी शामिल रहे.

 

रोहित ने मैच के बाद कहा कि टीम ने लक्ष्य हासिल करने के लिए अच्छी बैटिंग नहीं की. उन्होंने कहा, 'हमने स्कोर तक पहुंचने के लिए अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी लड़ाई लड़ी और टॉप ऑर्डर को बताया कि क्या करने की जरूरत थी. हमने मौकों का फायदा नहीं लिया लेकिन ऐसा हो सकता है. यह सीरीज का पहला मुकाबला था.'

 

हार्टली के सामने भारतीय बल्लेबाजों का सरेंडर

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर हार्टली के सामने सरेंडर कर बैठा. यशस्वी जायसवाल (15), शुभमन गिल (0), केएल राहुल (22), अक्षर पटेल (17) और श्रेयस अय्यर (13) जैसे बल्लेबाजों को स्पिन के सामने मजबूत माना जाता है लेकिन ये सभी स्पिन का ही शिकार बने. जायसवाल, गिल और अक्षर को हार्टली ने रवाना किया तो लीच ने अय्यर और रूट ने राहुल का विकेट लिया. इससे भारत का स्कोर सात विकेट पर 119 रन हो गया. इससे उलट भारत के आखिरी तीन विकेटों ने जोरदार खेल दिखाया. इन्होंने 83 रन जोड़े जिससे भारत लक्ष्य के करीब पहुंच गया लेकिन उसके विकेट खत्म हो गए तो उसे शिकस्त मिली.

 

निचले क्रम में श्रीकर भरत (28), आर अश्विन (28), मोहम्मद सिराज (12) और जसप्रीत बुमराह (6) ने शानदार तरीके से स्पिन का सामना किया. जिस तरह से इन लोगों ने बैटिंग की उससे एकबारगी तो भारतीय फैंस के मन में उम्मीद जगी कि लक्ष्य हासिल हो सकता है. लेकिन ऐसा हो न सका. 

 

ये भी पढ़ें

AUS vs WI: कौन हैं शमार जोसेफ? गांव में न टीवी, न फोन और न इंटरनेट, घर पहुंचने में लगते है 2 दिन, पेड़ काटे, मजदूर-सिक्‍योरिटी गार्ड ऑस्‍ट्रेलिया को दिन में तारे दिखाए
हैदराबाद में हार के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को बड़ा नुकसान, बांग्लादेश से भी खराब हैं हालात
IND vs ENG: बेन स्टोक्स हैदराबाद टेस्ट जीतकर गरजे, कहा- हम हार से नहीं डरते, मेरी कप्तानी में ये सबसे बड़ी जीत, पोप की पारी सबसे महान