रोहित शर्मा ने 199 दिन बाद पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार पर रिएक्ट किया है. इतने दिनों तक अपने दिल में छुपाए दर्द को उन्होंने पहली बार सबके सामने रखा. पिछले साल 19 नवंबर को टीम इंडिया को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. जिससे भारत का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार और बढ़ गया. उस हार ने टीम इंडिया समेत करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ के रख दिया था.
रोहित और विराट कोहली के मायूस चेहरे ने भारतीय फैंस को अंदर तक हिला के रख दिया था. रोहित ने अब उस करारी हार का दर्द बयां किया. रोहित ने कहा-
फाइनल से पहले कोई ऐसा नहीं सोच रहा था. सबको लगा कि इतना अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, हम आगे जाएंगे.
मैं भाग गया था. मेरा वहां रुकने का कोई मन नहीं था. बहुत बुरा लग रहा था. आपको कोई चीज चाहिए, मगर वो आपको नहीं मिल रही है तो झल्ला जाते हैं, निराश हो जाते हैं, गुस्सा आ जाता है. दिमाग में बुरे-बुरे ख्याल आने लगते हैं. उस समय तो ऐसा नहीं लगा कि मेरी जिंदगी में क्या हो रहा है. आप कुछ समझ नहीं पाते. बस घर जाना था. अगले दिन जब सोकर उठा तो मुझे नहीं पता था कि बीती रात को क्या हुआ था.
फाइनल भूल गए थे रोहित
रोहित का कहना है कि फाइनल में हार के बाद वो अगली सुबह सब कुछ भूल गए थे. उन्हें वो सपना लग रहा था और उन्हें लगा कि फाइनल मैच अब होने वाला है. भारतीय कप्तान ने कहा-
बीती रात जो हुआ, वो सपना था. मैंने पत्नी से भी इस बारे में बात की. मुझे लगा कि फाइनल कल है. दो-तीन दिन के बाद मुझे अहसास हुआ कि हम वर्ल्ड कप हार गए. अब चार साल के बाद मौका मिलेगा.
ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में भारत को छह विकेट से हराकर वर्ल्ड कप का फाइनल जीता था. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने 241 रन का टारगेट 43 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था.
ये भी पढ़ें :-