IPL 2024: 'गार्डन में आया है', रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा को किया ट्रोल, युवा बैटर के जवाब से हिटमैन की हो गई बोलती बंद, VIDEO

IPL 2024: 'गार्डन में आया है', रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा को किया ट्रोल, युवा बैटर के जवाब से हिटमैन की हो गई बोलती बंद, VIDEO
तिलक वर्मा को ट्रोल करते रोहित शर्मा

Highlights:

Rohit- Tilak: रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा को ट्रोल कर दिया

Rohit- Tilak: तिलक वर्मा को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि गार्डन में घूम रहा है क्या

रोहित शर्मा का टीम इंडिया के हर खिलाड़ी के साथ स्पेशल बॉन्ड है. रोहित कप्तान तो हैं ही लेकिन खिलाड़ियों के साथ अक्सर वो दोस्त के रूप में बात करते हैं और हंसी मजाक करते हैं. रोहित ने साल 2021 में टीम की कप्तानी संभाली थी. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. ड्रेसिंग रूम के भीतर भी रोहित शर्मा का मजाकिया रवैया खिलाड़ी खूब पसंद करते हैं. सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के बीच अक्सर गैप रहता है लेकिन रोहित ने अपनी कप्तानी में इस गैप को पूरी तरह खत्म कर दिया.

 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से सभी का दिल जीत लिया. रोहित ने इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन भी किया. सीरीज के दौरान रोहित ने युवा खिलाड़ियों को भी जमकर सपोर्ट किया. ऑन फील्ड हो या ऑफ फील्ड रोहित वन लाइनर्स से भी फैंस का दिल जीत लेते हैं. इसी बीच रोहित और तिलक वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

 

रोहित और तिलक का वीडियो वायरल


इंग्लैंड सीरीज के दौरान रोहित का गार्डन में जो घूमेगा कमेंट काफी वायरल हुआ था. ऐसे में एक और वीडियों में रोहित शर्मा को तिलक वर्मा को ट्रोल करते देखा गया. रोहित मैदान पर थे और तभी उन्होंने तिलक को कहा कि गार्डन में घूमने नहीं आए. पूरे वीडियो की बात करें तो दरअसल ईडन गार्डन्स के मैदान पर तिलक वर्मा चप्पल में घूम रहे थे. ऐसे में रोहित ने कहा कि ऐ हीरो, क्या कर रहा है भाई? चप्पल में घूम रहा है. गार्डन में आया है क्या? इसके बाद तिलक ने कहा कि, है न भईया, ईडन गार्डन्स.

 

बता दें कि पिछले साल रोहित शर्मा ही मुंबई इंडियंस के कप्तान थे. हार्दिक पंड्या को टीम का नया कप्तान बनाया गया था. लेकिन हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम कुछ कमाल नहीं कर पाई और टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो चुकी है. मुंबई की टीम फिलहाल 12 मैचों में 8 पाइंट्स के साथ टेबल में 8वें पायदान पर है.

 

मुंबई इंडियंस को अपने अगले मुकाबले में 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से टकराना है. केकेआर की टीम तकरीबन प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है. टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में टॉप पर है. टीम के कुल 16 पाइंट्स हैं.
 

ये भी पढ़ें-

'हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी अहंकार से भरी', MI के कप्‍तान को लताड़ते हुए बोले डिविलियर्स- वो खुद को बहादुर दिखाने की कोशिश करते हैं, हमेशा सीना तान के...

'हमें छोड़कर मत जाना, हमें तकलीफ मत दो', रोते हुए गौतम गंभीर से कहने लगा KKR का जबरा फैन, हाथ जोड़कर की अपील, Video

Shubman Gill Ban: शुभमन गिल पर बैन का खतरा, चेन्‍नई को हराने के बाद गुजरात टाइटंस की पूरी टीम को मिली सजा