'गार्डन में घूमो मत वरना...', रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को क्यों चेताया? वायरल हुआ ये मजेदार Video

'गार्डन में घूमो मत वरना...', रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को क्यों चेताया? वायरल हुआ ये मजेदार Video
आईपीएल 2024 सीजन में एक गेम खेलने के दौरान रोहित शर्मा और इशान किशन

Highlights:

Rohit Sharma Video : रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के लिए मजे

Rohit Sharma Video : रोहित शर्मा का मजेदार वीडियो हुआ वायरल

Rohit Sharma Video : आईपीएल 2024 सीजन के पहले तीन मैच में लगातार हार और उसके बाद लगातार दो जीत के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों में एनर्जी वापस आ गई है. मुंबई के ड्रेसिंग रूम में जहां जबरदस्त माहौल है, वहीं सभी खिलाड़ी एक साथ नजर आ रहे हैं. इसी बीच मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी एक जबरदस्त गेम खेलते नजर आए और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने मजे-मजे में मुंबई के खिलाड़ियों को गार्डन में घुमने के लिए जैसे ही चेतावनी दी, उसी समय सभी खिलाड़ियों की हंसी बाहर आ गई.

 

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान क्या हुआ था ?


दरअसल, आईपीएल 2024 सीजन से पहले रोहित शर्मा जब इंग्लैंड के सामने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तानी कर रहे थे. उस समय रोहित ने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को गार्डन में घुमने वाले बंदे कहकर काफी कुछ सुनाया था. तबसे ही रोहित शर्मा का ये बयान सोशल मीडिया में अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है. जिस पर कई खिलाड़ी एक-दूसरे को ये लाइन कहकर मस्ती करते भी नजर आते हैं.

 


रोहित शर्मा ने अब क्यों कहा ऐसा ?


मुंबई के लगातार दो मैच जीतने के बाद उनकी टीम के खिलाड़ी एक गेम खेलते नजर आए. जिसमें गेम खिलाने वाले शख्स ने मुंबई के हर एक खिलाड़ी को एल्फाबेट के एक लेटर उठाने को कहा और उससे जुड़ा कुछ बताने को कहा. इस कड़ी में रोहित शर्मा ने जैसे ही जी(G) लेटर को उठाया तो तुरंत कहा कि गार्डन में मत घूमना वरना...रोहित के इतना कहते ही सभी खिलाड़ी हंसने लगे और जोर के ठहाके लगे. रोहित शर्मा का यही वीडियो अब सोशल मीडिया में तेज से वायरल हो रहा है.  

 

 

जीत की पटरी पर वापस लौटी मुंबई 


वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की बात करें तो उसे आईपीएल 2024 सीजन के पहले तीन मैचों में लगातार हार झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद फैंस हार्दिक पंड्या को कप्तानी से हटाए जाने की मांग करने लगे थे. लेकिन हार्दिक ने समय रहते वापसी की और अपनी कप्तानी में लगातार दो मैच मुंबई को जिता डाले. इसके बाद माना जा रहा है कि मुंबई की टीम अपने रंग में लौट चुकी है और वह खिताब हासिल करने के लिए सब कुछ झोंक देगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup की रेस से बाहर चल रहे पाकिस्तानी कप्तान की दहाड़, 140 रनों की पारी से काटा बवाल

IPL 2024: आयुष बडोनी कैसे उड़ा रहे हैं इतने लंबे- लंबे छक्के, ऑस्ट्रेलिया में जाकर ली थी ट्रेनिंग, इस क्रिकेटर ने किया है तैयार

IPL 2024 Purple Cap List: चौथे नंबर पर पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद तो तीसरे नंबर पर काबिज है CSK का गेंदबाज, पूरी लिस्ट देखें