RRvsDC, IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 57 रन से हरा दिया. जॉस बटलर (79) और यशस्वी जायसवाल (60) के अर्धशतकों के दम पर संजू सैमसन की टीम ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर ट्रेंट बोल्ट के पहले ही ओवर में लगातार दो विकेटों के दम पर दिल्ली की हार तय हो गई. कप्तान डेविड वॉर्नर (65) के अर्धशतक के बावजूद टीम नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी. वॉर्नर ने फिफ्टी बनाई लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट काफी कम रही. उन्हें दूसरी तरफ से भी कोई मदद नहीं मिली. दिल्ली की यह इस सीजन में लगातार तीसरी हार है. वह अंक तालिका के पैंदे में बैठ गई है. राजस्थान ने तीन मैच में दूसरी जीत हासिल की है. उसने जीत के साथ अपने नए घर गुवाहाटी से विदाई ली. यहां पिछले मैच में हार मिली थी लेकिन इस जीत ने उस दुख को कम कर दिया.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने का मौका मिलने पर राजस्थान ने दोनों हाथों से इस मौके का फायदा लिया. युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर से अपने और टीम के इरादे जाहिर कर दिए. उन्होंने खलील अहमद को पांच चौके जड़े और 20 रन लूटे. इससे वे पहले ओवर में पांच चौके जड़ने वाले बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए. इसके बाद बटलर ने भी हाथ खोले. नतीजा रहा कि पावरप्ले में राजस्थान ने बिना किसी नुकसान के 68 रन बना लिए. कुछ देर बाद ही जायसवाल ने अपनी इस सीजन की दूसरी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने 25 गेंद में 50 रन पूरे किए. मुकेश कुमार ने उन्हें आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई. 98 के कुल स्कोर पर वे आउट हुए. आउट होने से पहले उन्होंने 11 चौके व एक छक्का लगाया.
आखिरी ओवर्स में हेटमायर का हल्ला बोल
ओपनिंग साझेदारी टूटने के बाद राजस्थान की पारी धीमी पड़ गई. कप्तान सैमसन खाता खोले बिना कुलदीप यादव की गेंद पर लपके गए. चौथे नंबर पर उतरे रियान पराग का बल्ला नहीं चला और वे सात रन बन सके. उन्होंने 11 गेंद खेली. मगर बटलर ने शिमरॉन हेटमायर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की और टीम को पौने दो सौ तक ले गए. बटलर भी सीजन की दूसरी फिफ्टी ठोकने के बाद आउट हुए. उन्होंने 51 गेंद में 11 चौके व एक छक्के से 79 रन बनाए. आखिरी ओवर्स में हेटमायर व ध्रुव जुरेल टीम को 199 तक ले गए. हेटमायर ने 21 गेंद में एक चौके व चार छक्के जड़कर नाबाद 39 रन बनाए. जुरेल ने छक्के से खाता खोला और तीन गेंद में आठ रन बनाए. दिल्ली की तरफ से मुकेश कुमार को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले.
दिल्ली पहले ओवर से ही बेहाल
दिल्ली के रनों का पीछा करने की उम्मीद पहले ही ओवर में बिखर गई. ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में लगातार विकेट चटकाने की अपनी प्रतिष्ठा को बनाए रखा. उन्होंने लगातार दो गेंद में पृथ्वी शॉ और मनीष पांडे को रवाना किया. इससे दिल्ली का स्कोर बिना रन के ही दो विकेट हो गया. राइली रूसो भी 14 रन बना सके और अश्विन की गेंद पर रिवर्स स्वीप करते हुए लपके गए. 36 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान वॉर्नर ने ललित यादव के साथ चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़े मगर यह साझेदारी जरूरी रनरेट के हिसाब से नहीं हुई. इससे दिल्ली मैच से बाहर निकलती गई.
मिडिल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढहा
ललित ने 24 गेंद में पांच चौकों से 38 रन की पारी खेली. वॉर्नर ने एक छोर थामे रखा और तीन मैच में दूसरी फिफ्टी जड़ी. उन्होंने आईपीएल में अपने छह हजार रन भी पूरे किए. वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले विदेशी और कुल तीसरे खिलाड़ी बने. उनसे पहले शिखर धवन और विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं. अक्षर पटेल (2), रॉवमैन पॉवेल (2), अभिषेक पोरेल (7) दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए. राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल व ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट लिए तो अश्विन के खाते में दो कामयाबी आई.
ये भी पढ़ें
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू कर मनीष पांडे ने रचा इतिहास, विराट कोहली- धोनी की लिस्ट में की एंट्री
RRvsDC: जो पाकिस्तानी पिचों पर रन बरसाकर बने हीरो, कमा ले गए करोड़ों, वो आईपीएल 2023 में साबित हुए जीरो
CSK के पूर्व बल्लेबाज का बड़ा खुलासा, कहा- ‘मुझे धोनी पर काफी ज्यादा गुस्सा और चिढ़न होती थी’