राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult First Over Wickets) का आईपीएल 2023 में कहर जारी है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में पहले ओवर में फिर से घातक बॉलिंग का नमूना पेश किया और लगातार दो गेंद में दो विकेट चटकाए. ट्रेंट बोल्ट ने पहले पृथ्वी शॉ को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच कराया. फिर मनीष पांडे को एलबीडब्ल्यू किया. इससे दिल्ली का स्कोर बिना रन पर दो विकेट हो गया. लगातार दो विकेट लेने के बाद भी बोल्ट ने कोई रन नहीं दिया और पहला ओवर मेडन फेंका. यह इस सीजन में दूसरी बार है जब बोल्ट ने इस तरह की बॉलिंग की है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी उन्होंने डबल विकेट मेडन डाला था. तब उन्हें तीन गेंद में दो विकेट मिले थे.
दिल्ली के खिलाफ पहले ओवर में ही दो विकेट लेने के साथ ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल में 2020 के बाद से पहले ओवर में अपने विकेटों की संख्या को 20 कर दिया. उनके बाद जोफ्रा आर्चर का नाम आता है जिन्होंने महज पांच विकेट लिए हैं. आईपीएल के अभी तक के इतिहास को देखा जाए तो पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वे बोल्ट अब दूसरे नंबर पर आ गए. उनके नाम 19 विकेट हैं. उनसे आगे केवल भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने 20 विकेट लिए हैं. भुवी-बोल्ट के बाद प्रवीण कुमार (15), संदीप शर्मा (13), जहीर खान (12), लसित मलिंगा (11) और डेल स्टेन (11) के नाम आते हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू कर मनीष पांडे ने रचा इतिहास, विराट कोहली- धोनी की लिस्ट में की एंट्री
IPL 2023: यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में दिल्ली के बॉलर को खूब तोड़ा, गेल-तेंदुलकर की कर ली बराबरी
CSK के पूर्व बल्लेबाज का बड़ा खुलासा, कहा- ‘मुझे धोनी पर काफी ज्यादा गुस्सा और चिढ़न होती थी’