IPL 2023 : 86 रनों की पारी से विराट कोहली के रिकॉर्ड पर शिखर धवन ने रखा कदम, हासिल किया ये मुकाम

IPL 2023 : 86 रनों की पारी से विराट कोहली के रिकॉर्ड पर शिखर धवन ने रखा कदम, हासिल किया ये मुकाम

टीम इंडिया से बाहर चलने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने वापसी के लिए आईपीएल 2023 में धमाकेदार आगाज किया है. धवन ने पंजाब किंग्स के लिए पहले मैच में जहां केकेआर के खिलाफ 40 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 86 रन बनाए. जिससे धवन की टीम पंजाब ने राजस्थान के खिलाफ 5 रनों की रोमांचक जीत भी दर्ज कर डाली. इस पारी के साथ ही शिखर धवन ने आईपीएल इतिहास में विराट कोहली के एक ख़ास रिकॉर्ड पर कदम भी रख डाला है.

 

धवन ने फिफ्टी प्लस स्कोर की जड़ी फिफ्टी 


शिखर धवन ने गुवाहाटी के मैदान में जैसे ही 50 रनों के स्कोर को पार किया. वह आईपीएल इतिहास में 50 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए है. इस क्लब में विराट कोहली और डेविड वॉर्नर भी शामिल हैं. शिखर के नाम आईपीएल में अभी तक जहां 48 फिफ्टी तो दो शतक शामिल हैं. जिससे 50 प्लस रन की पारी अब उनके नाम 50 हो गई हैं. वहीं विराट कोहली के नाम भी आईपीएल में अभी तक कुल (45 फिफ्टी और 5 सेंचुरी) 50 प्लस स्कोर की 50 पारियां दर्ज हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले डेविड वॉर्नर टॉप पर हैं और उन्होंने 60 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है.

 

पंजाब ने 5 रन से जीता मैच 


राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी के मैदान में शिखर धवन ने अपनी पारी की शुरुआत थोडा धीमी गति से की थी. धवन ने पावरप्ले में 13 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाए थे, जबकि विकेट बचाए रखा और इसके बाद उन्होंने राजस्थान के गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए 36 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और 56 गेंदों पर 9 चौके व तीन छक्के से 86 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए थे और इसके जवाब में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम 7 विकेट पर 192 रन ही बना सकी और उसे 5 रन से रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL इतिहास का पहला इम्पैक्ट प्लेयर, जिसे ना गेंदबाजी मिली ना बल्लेबाजी, फिर भी जीती टीम

IPL 2023 : धवन के शॉट से घायल हुआ उनका साथी, मैदान छोड़ गया था बाहर, अब चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट