राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 24 मई को आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर में आमने सामने होगी. राजस्थान ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर दूसरे क्वालिफायर में एंट्री की, जबकि हैदराबाद को पहले क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब दोनों के बीच फाइनल के लिए जंग होगी.
इस जंग में जो भी जितेगा, वो फाइनल में कोलकाता से टकराएगा. करो या मरो मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बल्लेबाजों से भी खास मांग की है. अश्विन आईपीएल के मौजूदा सत्र में बड़े स्कोर के लिए सिर्फ इंपैक्ट प्लेयर नियम को कारण नहीं मानते.
गेंदबाजों को करनी होगी बैटिंग
अश्विन ने साथ ही गेंदबाजों से अपील की है कि वो खेल की मांग को पूरा करने के लिए अपने बल्लेबाजी कौशल पर भी काम करें. मौजूदा सत्र में कुछ शानदार बल्लेबाजी रिकॉर्ड बने. लीग स्टेज में टीमों ने 41 बार 200 रन के आंकड़े को पार किया, जबकि आठ मौकों पर 250 से अधिक रन बने. आईपीएल में रिकॉर्ड 287 रन का टीम स्कोर मौजूदा सत्र में ही बना. अश्विन ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा-
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस नियम की आलोचना करते हुए कहा है कि इससे देश में हरफनमौला खिलाड़ियों का विकास प्रभावित होगा. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी नजरिया है कि यह खेल के संतुलन को नुकसान पहुंचा रहा है.
ये भी पढ़ें :-