आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC vs CSK) से हुआ. इस मैच में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने दमदार ओपनिंग पार्टनरशिप निभाई. इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी हुई. जिससे गायकवाड़ और कॉनवे की जोड़ी ने वह कारनामा करके दिखाया. जो अभी तक चेन्नई के लिए कोई भी सलामी बल्लेबाज नहीं कर सके.
141 रनों की हुई साझेदारी
दिल्ली के मैदान में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसका पूरा फायदा गायकवाड़ और कॉनवे की जोड़ी ने उठाया. दोनों बल्लेबाजों ने शुरू से दमदार शॉट्स लगाए और दिल्ली के गेंदबाजों की क्लास लगा डाली. गायकवाड़ और कॉनवे के बीच 14.3 ओवरों में 141 रनों की साझेदारी हुई और चेन्नई के लिए इस सलामी जोड़ी ने सबसे अधिक चौथी बार शतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप निभाई. इस मामले में रैना और माइकल हसी को पछाड़ डाला.
चेन्नई के लिए सबसे अधिक शतकीय ओपनिंग साझेदारी निभाने वाले बल्लेबाज :-
कॉनवे-गायकवाड़ - 4 बार
हसी-रैना - 3 बार
हसी- विजय - 2 बार
मैकुलम-स्मिथ - 2 बार
फाफ-गायकवाड़ - 2 बार
फाफ-वॉटसन - 2 बार
चेन्नई के लिए सबसे अधिक रनों की साझेदारी :-
182 - गायकवाड़-कॉनवे
181* - वॉटसन-डुप्लेसी
159 - विजय-हसी
141 - ऋतुराज-कॉनवे (IPL 2023 VS दिल्ली)
139* - विजय-हसी
दिल्ली के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा स्कोर
चेन्नई के लिए मैच में गायकवाड़ ने जहां 50 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के से 79 रनों की पारी खेली. वहीं कॉनवे ने 52 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्के से 87 रनों की पारी खेली. जिससे चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ 20 ओवरों में तीन विकेट पर 223 रनों का विशाल स्कोर बनाया. यही स्कोर अब दिल्ली के खिलाफ चेन्नई का सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया है.
ये भी पढ़ें :-