भारत के उभरते हुए बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा टी20 रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में गायकवाड़ विराट का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है जबकि आखिरी टी20 मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना है. विराट कोहली के पास एक भारतीय बल्लेबाज के रूप में द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. पूर्व कप्तान ने साल 2021 में 5 मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 231 रन बनाए थे.
गायकवाड़ को बनाने हैं सिर्फ 19 रन
वहीं अगर हम ऋतुराज गायकवाड़ की बात करें तो गायकवाड़ के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान में चल रही टी20 सीरीज में 4 मैचों में कुल 213 रन हो चुके हैं. ऐसे में विराट कोहली को पछाड़ने के लिए गायकवाड़ को आखिरी टी20 मुकाबले में सिर्फ 19 रन और बनाने हैं. अगर वो ऐसा करते हैं तो द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
विराट के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं. राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 2020 में 5 मैचों में कुल 224 रन ठोके थे. इस रिकॉर्ड को गायकवाड़ पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-