SA vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया. साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के आगे अफगान बल्लेबाज पहली पारी में 56 रन ही बना सके. जबाव में अफ्रीकी टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर फाइनल का टिकट कटाया. इस मैच में अफगानिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. यह टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में सबसे छोटा स्कोर है. सेमीफाइनल मैच में कुल मिलाकर 3 बड़े रिकॉर्ड्स बने, जिनमें एक रिकॉर्ड फजलहक फारूकी से भी जुड़ा है.
सेमीफाइनल के 3 बड़े रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक का रिकॉर्ड बना लिया है. साल 2024 में उन्होंने टी20 में लगातार 8 मैच जीते हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2009 और 2007 में लगातार 7 मैच जीते थे.
साल 2024 - 9
साल 2009 - 7
साल 2007 - 7
एनरिक नोर्किया टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं. नोर्किया 13 विकेट के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 12 विकेट लेने वाले इमरान ताहिर और कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ा.
टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट (साउथ अफ्रीका)
13 - एनरिक नोर्किया (2024)*
12 - इमरान ताहिर (2014)
12 - कगिसो रबाडा (2024)*
11 - सी लैंगवेल्ट (2010)
11 - एनरिक नॉर्टजे (2022)
11 - तबरेज़ शम्सी (2024)*
यह गेंद शेष रहने के लिहाज से साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत है. सेमीफाइनल में अफ्रीकी टीम ने 67 गेंद पर जीत दर्ज की. इससे पहले उन्होंने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ 51 गेंद शेष रहते बाजी मारी थी. इन सबके साथ-साथ अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी सभी टीमों को मिलाकर टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज बन गए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट
17* - फजलहक फारूकी (AFG, 2024)
16 - वानिंदु हसरंगा (SL, 2021)
15 - अजंता मेंडिस (SL, 2012)
15 - वानिंदु हसरंगा (SL, 2022)
15 - अर्शदीप सिंह (IND, 2024)
ये भी पढ़ें :-
भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स करने पर बरसा इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी