SA vs AUS: मिचेल मार्श की तूफानी बल्लेबाजी के आगे पस्त हुई साउथ अफ्रीका, कंगारुओं ने 8 विकेट से मैच जीत सीरीज पर जमाया कब्जा

SA vs AUS: मिचेल मार्श की तूफानी बल्लेबाजी के आगे पस्त हुई साउथ अफ्रीका, कंगारुओं ने 8 विकेट से मैच जीत सीरीज पर जमाया कब्जा

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया.सीन एबॉट और मिचेल मार्श ने आखिरी टी20 में कमाल का प्रदर्शन किया.साउथ अफ्रीका की तरफ से कोई भी खिलाड़ी ज्यादा खास नहीं कर पाया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) को मात दे दी है. सीन एबॉट (Sean Abbott) और मिचेल मार्श के धांसू प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 पर कब्जा जमाया और सीरीज भी अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने 31 गेंद रहते ही 8 विकेट से मुकाबला जीता लिया. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) अंत तक क्रीज पर मौजूद रहे और उन्होंने 39 गेंद पर 79 रन ठोके. मार्श ने सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा. पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 111 रन से हराया था.

 

कंगारुओं का सीरीज पर कब्जा

 

दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुछ बदलाव किए थे. तनवीर सांघा जिन्होंने पहले टी20 में डेब्यू में कुल 4 विकेट लिए थे. उनकी जगह दूसरे टी20 एडम जम्पा की वापसी हुई. जेसन बेहरेनडोर्फ को भी टीम में जगह मिली थी जिन्होंने स्पेंसर जॉनसन को रिप्लेस किया. इन सभी खिलाड़ियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-0 की बढ़त ली है.

 

मार्श- एबॉट का जलवा

 

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में पहले गेंदबाजी का फैसला किया. साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की जहां टेम्बा बावुमा ने 17 गेंद पर 35 रन ठोके. लेकिन टीम का टॉप ऑर्डर बिखर गया जब पहला विकेट 36 पर गिरा फिर 46 पर कुल 4 विकेट गिर गए. ट्रिस्टन स्टब्स और एडन मार्क्रम ने पूरी कोशिश की और टीम को जैसे तैसे 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एबॉट और नाथन एलिस ने तीन- तीन विकेट अपने नाम किए.

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड को सबसे पहले गंवाया. वो सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मैट शॉर्ट और मिचेल मार्श के बीच 100 रन की साझेदारी हुई. शॉर्ट ने 30 गेंद पर 66 रन ठोके. इस तरह ऑस्ट्रेलिाय ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. एबॉट को उनके धांसू प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. 

 

ये भी पढ़ें:

अगर पाकिस्तान का कोच बना...जब रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी पत्रकार की कर दी थी बोलती बंद, जवाब हुआ था खूब वायरल, VIDEO

IND vs PAK: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो किसे मिलेंगे कितने प्वाइंट्स, क्या रिजर्व डे का ऑप्शन है मौजूद? जानें हर सवाल का जवाब