IND vs SA: द्रविड़ ने किया कंफर्म, विकेट के पीछे नजर आएंगे केएल राहुल, कहा- उसने काफी ज्यादा...

IND vs SA: द्रविड़ ने किया कंफर्म, विकेट के पीछे नजर आएंगे केएल राहुल, कहा- उसने काफी ज्यादा...
केएल राहुल

Highlights:

भारत को 26 दिसंबर से अफ्रीकी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है

केएल राहुल विकेटकीपिंग में नजर आ सकते हैं

राहुल द्रविड़ ने कर दी है पुष्टि

टीम इंडिया एक बार फिर सीनियर खिलाड़ियों के साथ एक्शन में लौटने की तैयारी में है. भारत को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमें पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा. वर्ल्ड कप हार के बाद पहली बार ऐसा होगा जब टीम इंडिया पूरी स्ट्रेंथ के साथ किसी देश से भिड़ेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली इस सीरीज के लिए अफ्रीकी जमीन पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. भारतीय टीम 31 साल से अफ्रीका में टेस्ट सीरीज पर कब्जा नहीं जमा पाई है. ऐसे में टीम इंडिया इस बार कुछ अलग करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

 

सीनियर खिलाड़ियों की होगी एंट्री


विराट- रोहित के साथ टेस्ट टीम में केएल राहुल का भी नाम शामिल है. केएल राहुल ने चोट के बाद एशिया कप में वनडे फॉर्मेट में वापसी की थी. राहुल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मिस किया था. इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज का दौरा भी मिस किया था. राहुल को आईपीएल में चोट लगी थी. टेस्ट टीम में वापसी के बाद राहुल पर एक और जिम्मेदारी आ चुकी है. केएल राहुल को साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए देखा जाएगा.

 

केएल राहुल करेंगे विकेटकीपिंग


26 तारीख से शुरू होने वाले टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केएल राहुल टेस्ट मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. केएल राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी विकेटकीपिंग की थी. ऐसे में अब इस खबर पर राहुल द्रविड़ ने भी पुष्टि कर दी है. द्रविड़ ने कहा कि राहुल के लिए ये चैलेंज है. उनके पास कुछ अलग करने का मौका है. इशान उपलब्ध नहीं हैं ऐसे में फिलहाल राहुल ही हैं और वो विकेटकीपिंग को लेकर आत्मविश्वास से लैस नजर आ रहे हैं. राहुल ने टेस्ट में ज्यादा विकेटकीपिंग नहीं की है लेकिन 50 ओवर फॉर्मेट में वो अपना टैलेंट दिखा चुके हैं.

 

द्रविड़ ने आगे कहा कि पिछले 5-6 महीनों में उन्होंने काफी ज्यादा कीपिंग की है. यहां सबसे जरूरी बात ये होगी कि अफ्रीकी टीम के सामने उन्हें स्पिनर्स की तुलना में तेज गेंदबाजों के सामने ज्यादा कीपिंग करनी होगी. अब देखना होगा कि ये कैसा जाता है. लेकिन ये देखकर काफी अच्छा लगता है कि राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी के साथ कीपिंग भी कर सकते हैं. राहुल ने हाल ही में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2-1 से वनडे सीरीज में जीत दिलाई.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs SA: वर्ल्ड कप हार के बाद द. अफ्रीका में कैसा है सीनियर खिलाड़ियों का मिजाज? राहुल द्रविड़ ने बताया पूरा हाल, कहा- जब हम बच्चे थे...

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच बने कायरन पोलार्ड, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम को चैंपियन बनाने की सिखाएंगे गणित