टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने निराशा को पीछे छोड़ आगे बढ़ने पर जोर दिया है. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार मिली थी और अब टीम का अगला लक्ष्य साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाना है. ऐसे में द्रविड़ ने कहा कि हमें पुरानी चीजों को भुलाकर आगे आने वाली चीजों पर फोकस करना चाहिए. हमारी टेस्ट टीम अफ्रीकी जमीन पर कमाल दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. 26 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट होना है. ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि वर्ल्ड कप हार के बाद खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ बेहद ज्यागा निराश थे.
रोहित शर्मा, विराट कोहील और जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप हार के बाद पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए तैयार हैं. टेस्ट टीम में सभी सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. इंट्रा स्क्वॉड मैच में हालांकि विराट कोहली शामिल नहीं थे लेकिन अब वो टीम के साथ जुड़ गए हैं. विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया है. रविवार को सभी खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया.
हम आगे बढ़ना चाहते हैं
द्रविड़ ने वर्ल्ड कप हार को लेकर कहा कि ये हम पीछे छोड़ चुके हैं. हमारे लिए ये निराश कर देने वाला पल था. लेकिन अब सब इससे आगे बढ़ चुके हैं. हमारे सामने अब कुछ और टारगेट है. खिलाड़ी भी पुरानी बातों के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हम जब बच्चे थे तब से हमें ये सबकुछ सिखाया जाता है. जब आप आउट होते हो, निराश होते हो तो आपके पास अगली पारी में कमाल दिखाने का मौका होता है. ऐसे में उस दौरान आप पुरानी बातों पर ध्यान नहीं देते. एक क्रिकेटर के रूप में आप ये सबकुछ करना सीख जाते हो. क्योंकि अगर आप आगे नहीं बढ़ते तो वर्तमान में जो आप कर रहे होते हो उसपर इसका असर पड़ता है.
किसी में भी आत्मविश्वास की कमी नहीं
द्रविड़ ने बताया कि मुझे नहीं लगता कि मुझे खिलाड़ियों को मोटिवेट करने की जरूरत है. सभी ब्रेक पर से अपने परिवार संग समय बिता वापसी कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका आना और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक अहम मौका होता है. आपको यहां शानदार क्रिकेट खेलने को मिलेगा. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि किसी का भी आत्मविश्वास टूटा है. मैं यहां अपने खिलाड़ियों के लिए सही वातावरण बनाना चाहता हूं. हम अभ्यास पर ध्यान देना चाहते हैं जिसमें फिजिकली और मानसिक तौर पर सबकुछ शामिल है.
बता दें कि भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. साल 2021-22 में भी राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम ने पहला टेस्ट जीता था लेकिन बाकी दोनों टेस्ट में टीम को हार मिली थी.
ये भी पढ़ें: