4 दिन पहले लिया संन्यास अब 35 गेंद में फोड़े 85 रन, मुंबई इंडियंस की बॉलिंग का बनाया खिलौना, सुपर जायंट्स शान से जीते

4 दिन पहले लिया संन्यास अब 35 गेंद में फोड़े 85 रन, मुंबई इंडियंस की बॉलिंग का बनाया खिलौना, सुपर जायंट्स शान से जीते
हेनरिक क्लासेन SA20 में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं.

Story Highlights:

एमआई केप टाउन ने रयान रिकलटन के 87 रन के बूते 207 रन का स्कोर बनाया था.

हेनरिक क्लासेन ने 35 गेंद में आठ छ्क्कों से 85 रन कूटते हुए धमाल मचाया.

साउथ अफ्रीकी टी20 लीग SA20 के दूसरे मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ने एमआई केप टाउन को हरा दिया. हेनरिक क्लासेन की आतिशी पारी के बूते डरबन ने बारिश से प्रभावित मैच को डीएलएस के आधार पर 11 रन से अपने नाम किया. रयान रिकलटन (51 गेंद 87 रन) की पारी के बूते केप टाउन ने पांच विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया. लेकिन क्लासेन ने 35 गेंद में 85 रन उड़ाते हुए टीम को 16.3 ओवर में 177 रन पर पहुंचा दिया. उनकी पारी में आठ छक्के और चार चौके शामिल रहे. इसके बाद बारिश आ गई और डकवर्थ लुईस स्टर्न सिस्टम से मैच डरबन के नाम हो गया क्योंकि वह पार स्कोर 167 से काफी आगे था. क्लासेन ने चार दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था.

डरबन के मैदान में खेले गए मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जायंट्स ने एक समय 52 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. क्विंटन डिकॉक (5), वियान मुल्डर (5) और कीमो पॉल (15) सस्ते में निपट गए. ऐसे समय पर मैथ्यू ब्रेत्जके (39) और क्लासेन ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई जिससे डरबन की टीम 10 ओवर में 99 रन पर पहुंच गई. ब्रेत्जके 24 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से सजी पारी खेलकर आउट हुई. 10 ओवर के खेल के बाद मैच में केवल क्लासेन का जलवा रहा.

 

 

केप टाउन की बैटिंग में छाए रिकलटन

 

इससे पहले मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाली केप टाउन टीम को रसी वान डर डसन (24) और रयान रिकलटन (87) ने मजबूत शुरुआत दी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 45 गेंद में 82 रन की साझेदारी हुई जिससे केप टाउन की टीम बड़े स्कोर की ओर अग्रसर हुई. हालांकि डेवाल्ड ब्रेविस (5), कॉनोर एस्टरहुजेन (17) और लियम लिविंगस्टन (25) सस्ते में निपटे जिससे डरबन के गेंदबाजों ने रनों पर लगाम लगाया. लेकिन दूसरी तरफ से रिकलटन की आतिशबाजी जारी रही. इससे 16वें ओवर में केप टाउन ने 150 का आंकड़ा छू लिया रिकलटन छह छक्कों व इतने ही चौकों से सजी पारी खेलने के बाद कीमो पॉल की गेंद पर बोल्ड हो गए. आखिरी ओवर्स में कप्तान काइरन पोलार्ड ने 14 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से नाबाद 31 रन बनाते हुए टीम को 200 के पार कराया. 

 

ये भी पढ़ें

डेविड वॉर्नर हैलीकॉप्टर लेकर BBL मैच खेलने पहुंचे, मैदान में ही हुई लैंडिंग, देखिए Video

पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से ठीक पहले न्‍यूजीलैंड की टीम में कोरोना की एंट्री, स्‍टार ऑलराउंडर हुआ बाहर

धोनी से टिप्स लेकर सुधारी बैटिंग, बॉलिंग में भी बना भरोसेमंद, अब T20 World Cup पर गड़ाई नज़रें, हार्दिक की बढ़ेगी मुश्किलें!