T20 World Cup 2024, Pakistan : साल 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी है. पिछली बार साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने के बाद अब पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है. इसके बाद से तमाम पाकिस्तानी दिग्गजों ने जहां बाबर आजम सहित उनकी टीम के सभी खिलाड़ियों पर निशाना साधा. वहीं भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बड़ी सलाह दे डाली है.
संजय मांजरेकर ने क्या लिखा ?
भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए लिखा,
मांजरेकर ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम, इमरान खान, रमीज राज और सईद अनवर जैसे खिलाड़ियों को लेकर अपनी बात कही है.
अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर किया था उलटफेर
वहीं वर्तमान पाकिस्तान टीम की बात करें तो बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम में कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका. बाबर की टीम का मिडिल आर्डर पूरी तरह से ध्वस्त नजर आया. जबकि अमेरिका से हार के चलते उनकी टीम को काफी कुछ सुनना भी पड़ा. लेकिन अमेरिका से पहला मैच हारने के बाद भी पाकिस्तान के हालात नहीं सुधरे और टीम इंडिया से हारने के बाद अब उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान की टीम अब आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करके घर वापसी करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
IND W vs SA W: 33 साल की उम्र में डेब्यू कर भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, इंडिया कैप मिली तो आंखें भर आई, देखिए Video
T20 World Cup: इंग्लैंड 2 मैच जीतकर भी सुपर-8 में B1 और टॉप करने वाला ऑस्ट्रेलिया B2 कैसे, जानिए क्या था फॉर्मूला