IND vs SA : संजू सैमसन ने वनडे डेब्यू के 881 बाद दिन बाद ठोका शतक, कोहली के मुकाम पर रखा कदम

IND vs SA : संजू सैमसन ने वनडे डेब्यू के 881 बाद दिन बाद ठोका शतक, कोहली के मुकाम पर रखा कदम
संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन ने ठोका पहला शतक

संजू ने शतक ठोक रचा इतिहास

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और तीसरा मुकाबला पार्ल में जारी है. इस मैच में भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन (Sanju Samson Century) ने शतक ठोक इतिहास रच डाला. साल 2021 में वनडे डेब्यू करने के 881 दिन बाद जहां संजू ने वनडे करियर का पहला शतक ठोका. वहीं विराट कोहली के ख़ास मुकाम पर कदम भी रख डाला. संजू अब साउथ अफ्रीका में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली के बाद शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं.  

भारत की शुरुआत नहीं रही ख़ास 


साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज 49 रन के स्कोर तक पवेलियन जा चुके थे. जिसमें डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार (22) और साई सुदर्शन (10) कुछ ख़ास नहीं कर सके. इसके बाद संजू ने कप्तान केएल राहुल के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हो चुकी थी. तभी राहुल 35 गेंदों में दो चौके से 21 रन बनाकर चलते बने. लेकिन संजू ने एक छोर संभाले रखा.

संजू ने शतक से रचा इतिहास 


संजू और तिलक के बीच चौथे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी हुई, जिससे टीम इंडिया संकट के समय से उबर गई. तिलक 77 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से अपने करियर की पहली वनडे फिफ्टी जड़कर चलते बने. मगर दूसरे छोर से संजू ने बल्ला घुमाना जारी रखा और 110 गेंदों में 6 चौके व दो छक्के से अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ डाला. संजू ने 23 जुलाई साल 2021 को वनडे डेब्यू किया और इसके 881 दिन बाद शतक जड़ते हुए विराट कोहली के क्लब में जगह बना डाली. कोहली के बाद साउथ अफ्रीका के मैदानों में वनडे में नंबर तीन पर शतक जड़ने वाले संजू दूसरे बल्लेबाज बने. इससे पहले कोहली ने साल 2018 में वनडे सीरीज के दौरान साउथ अफ्रीका में शतक जड़ा था.


भारत ने बनाए 296 रन 


हालांकि शतक जड़ने के बाद संजू मैदान में ज्यादादेर नहीं टिक सके और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 114 गेंदों में 6 चौके व तीन छक्के से 108 रन बनाकर चलते बने. जिससे भारत को 45.3 ओवरों में 246 रन पांचवा झटका लगा. इसके बाद रिंकू सिंह ने अंत में तेजी से 27 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए 38 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 296 रन का टोटल खड़ा किया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : भारत के लिए बुरी खबर! साउथ अफ्रीका के सामने टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल ये धाकड़ सलामी बल्लेबाज

AUS vs PAK : फिलिस्तीन के समर्थन में ब्लैक बैंड पहनने से घिरे उस्मान ख्वाजा, ICC ने लगाई झाड़

Video : बल्लेबाज ने उड़ाई गेंद, स्टेडियम की छत से टकराकर बॉल आई वापस, नहीं मिला 'सिक्स', हैरान कर देगा ये नया नियम